news-details

जशपुर जिले में पिछले 24 घण्टे में कुल औसत वर्षा 51.3 मिलीमीटर की गई दर्ज

मौसम केन्द्र रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले में पिछले 24 घण्टे में कुल औसत वर्षा 51.3 मिली मिटर दर्ज की गई है कृषि मौसम विशेषज्ञ एस.के. भुआर्य द्वारा बताया गया कि जिले के तीन तहसिलों में जशपुर, मनोरा एवं दुलदुला में क्रमशः 100.8, 68.4 एवं 75.0 मिली मीटर वर्षा दर्ज कि गई जो मौसम विभाग के मानको के अनुसार भारी वर्षा की श्रेणी में आता है तथा शेष तहसिलों में मध्यम वर्षा दर्ज कि गई है.

किन्तु अभी भी इस अवधि तक जिले की औसत वर्षा की स्थिति श्रणात्मक 26 प्रतिशत है । बता दें की आज की अवधि तक जिले की औसत वर्षा 1299.6 मिमी है और अब तक जिले में कुल औसत वर्षा 967.5 मिमी हुई है ।मौसम केन्द्र रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले में पिछले 24 घण्टे में कुल औसत वर्षा 51.3 मिली मिटर दर्ज की गई है कृषि मौसम विशेषज्ञ एस.के. भुआर्य द्वारा बताया गया कि जिले के तीन तहसिलों में जशपुर, मनोरा एवं दुलदुला में क्रमशः 100.8, 68.4 एवं 75.0 मिली मीटर वर्षा दर्ज कि गई जो मौसम विभाग के मानको के अनुसार भारी वर्षा की श्रेणी में आता है तथा शेष तहसिलों में मध्यम वर्षा दर्ज कि गई है किन्तु अभी भी इस अवधि तक जिले की औसत वर्षा की स्थिति श्रणात्मक 26 प्रतिशत है । बता दें की आज की अवधि तक जिले की औसत वर्षा 1299.6 मिमी है और अब तक जिले में कुल औसत वर्षा 967.5 मिमी हुई है.




अन्य सम्बंधित खबरें