news-details

सरायपाली : पीकअप वाहन को पेट्रोल डालकर आग लगाकर भाग जाने पर मामला दर्ज.

सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम कलेण्डा में पुराने रंजिस को लेकर पीकअप वाहन को पेट्रोल डालकर आग लगाकर भाग जाने पर मामला दर्ज किया गया है.

महेश कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि खेती किसानी एवं धान खरीदी का काम करता है. वह स्वयं के उपयोग के लिये एक सोल्ड पिकप वाहन रखा है. जिस पर धान ढुलाई का काम करता है. वह अपने वाहन को 16 सितम्बर 2021 को केजुंवा से धान लेकर खाली गाडी को अपने गांव के अरूपानंद भोई के घर के सामने रात्रि 09.00 बजे खडी कर घर में जाकर खाना खाकर सो गया था कि रात्रि करीब 01.10 बजे उसे गणेश पण्डाल वाले चैतन बाघ व नुराधन साव आकर जगाया व बताया कि आपके खडी सोल्ड पिकप वाहन को रात्रि 01.00 बजे पेट्रोल डालकर गांव का आदित्य भोई आग लगाकर भाग रहा था जिसे उन लोग पकडकर रखे है व आग को बुझाये है बतलाये, आग लगने से गाडी का सामने का बोनट, रेडियेटर, वायरिंग,हेडलाईट आदि जल गया है। चलो चलकर देख लो तो वह रात्रि में ही जाकर देखा उसके पिकप का बोनट, रेडियेटर, वायरिंग,हेडलाईट जल गया है जिससे उसे करीबन 40,000 से 50,000 तक का आर्थिक क्षति हुआ है। फिर ग्रामीणों द्वारा पकडकर रखे आरोपी आदित्य भोई के पास जाकर क्यो जलाये हो पूछा तो वह रंजीश वश पेट्रोल डालकर जलाना बतलाये है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 435-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें