news-details

हाथीबाहरा में नवाखाई जुहार कार्यक्रम मनाया गया

आज अष्टवर्गीय राजगोंड समाज सुवरमाल राज क्षेत्र हाथीबाहरा में नवाखाई जुहार कार्यक्रम किया गया जिसमें राजगोंड समाज के वनांचल क्षेत्र सभी गांवों के लोग उपस्थित होकर नवाखाई जुहार कार्यक्रम परंपरा अनुसार मनाया गया।



ग्राम पंचायत हाथीबाहरा के बुढ़ा देव मंदिर में जुहार भेंट समारोह एवं आयोजन रखा गया था, जिसमे भादो माह के पंचमी दिन नए धान का चूड़ा को पूजा पाठ एवं बुढ़ा देव पर चढ़ा कर घर के सारे सदस्य घर के देवी देवता को पूजा कर के चूड़ा खाते हैं और नए कपड़े नए वस्त्र धारण कर एक दूसरे को जोहार भेंट करते हैं.

जिसमे सभी बुढ़ा देव मंदिर में आज उपस्थित हुए, जहाँ जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर ने घोषणा की बुढ़ा देव मंदिर में बिजली का व्यवस्था होगी साथ ही बुढ़ा देव मंदिर में समुदायिक भवन देने का घोषणा की.



नवाखाई जोहारी के मुख्य अतिथि महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर और बागबाहरा ब्लाक के जनपद सदस्य रामबाई ठाकुर, मंगलू राम ठाकुर, माधव मांझी एवं वनांचल क्षेत्र आदिवासी सरपंच आशा बाई मांझी, बिन्दा बाई ठाकुर, सतपती गोंड, और यशोदा मांझी और राजगोंड समाज सुवरमाल राज क्षेत्र हाथीबाहरा के अध्यक्ष गौतम नेताम, नव युवक संघ के अध्यक्ष छतरसिंग सोरी और राजगोंड समाज सुवरमाल राज क्षेत्र हाथीबाहरा के समस्त कार्यकर्ता एवं सगा बंधु कार्यक्रम में उपस्थित थे और संस्कृति कार्यक्रम के साथ नवाखाई जोहारी मनाया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें