news-details

डी.जे डांस स्पर्धा कार्यक्रम में पहुंचे अशवंत तुषार साहू ने कहा शानदार प्रस्तुति देकर मोहा मन....

महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिरकोनी में डीजे डांस प्रतियोगिता के कार्यक्रम मे बतौर अतिथि के रुप में युवा किसान नेता तुषार साहू सम्मिलित हुए l किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने संबोधन में कहा डीजे डांस स्पर्धा संस्कृति आयोजन में गांव में एकता बढ़ती है आपसी प्रेम भाईचारा सद्भावना का विकास हुआ होता है साथ ही गांव में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का एक अवसर युवाओ को मिलता हैं l उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन न केवल मनोरंजन बल्कि यह सद्भावना का संगम है |

वही एकल नृत्य बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया | के साथ ऐसे आयोजन करने वाले बिरकोनी के
सुभाष चौक नवोदय गणेश उत्सव समिति के सभी सदस्यों मै कोटिश बधाई देता हूँ जिन्होंने हमारे प्रदेश के युवा कालकारो को अपने कलाकारी दिखाने के लिए प्रतियोगिता का मंच सजाया है कार्यक्रम अवसर पर मुख्य रूप से
सुभाष चौक नवोदय गणेश उत्सव समिति के सदस्य लक्ष्मी नारायण साहू ,वैभव पटेल आशीष चंद्राकर, उमेश चंद्राकर, दुर्गेश पटेल, दुर्गेश निषाद, भूषण साहू, सुरेंद्र साहू, राम साहू ,नारद निषाद, मुकेश साहू, चेतन साहू, चूड़ामणि कश्यप, देवेंद्र कश्यप, राज साहू, रामकुमार ध्रुव, द्रौन साहू ,योगेश चंद्राकर व अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे...




अन्य सम्बंधित खबरें