news-details

पिथौरा : दो पक्षों में गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी काउन्टर मामला दर्ज.

थाना पिथौरा अंतर्गत ग्राम सुखीपाली में दो पक्षों में गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी जिसपर काउन्टर मामला दर्ज किया गया है.

सुमीत्रा बरिहा ने पुलिस को बतायी कि 23 सितम्बर 2021 के रात करीबन 08.30 बजे वह उसके पडोसी पदुमलाल साहू के यहां उसके बहन तिरिथ का मोबाईल नंबर एवं उसके द्वारा दिए गए महिला ग्रुप का पैसा पटाने हेतु पैसा मांगने गई थी पैसा मांगने पर विजय साहू द्वारा उसके घर बार बार पैसा मांगने आती है कहकर गाली गालौच करने लगा जिससे वह गांव के सरपंच को घटना के बारे में बताने गई तो रास्ते में उसके गांव के जगदीश भोई के घर के सामने परछी में सरपंच मिला तो घटना के बारे में बता रही थी तब पदुमलाल साहू वहीं पर था और पीछे से आ रहे विजय साहू दोनों मिलकर गांव के बीच बस्ती में हमारा इज्जत ले रही है कहकर उसे गंदी गंदी गाली गालौच कर चप्पल से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए है मारपीट करने से उसके दोनों हाथ एवं कंधा में चोट लगी है घटना को उसके पति रामप्रसाद बरिहा एवं अन्य लोग देखे एवं छुडाये है ।

जबकि पदुमलाल साहू ने पुलिस को बताया कि 23 सितम्बर 2021 के रात्रि 08.30 बजे गांव में दुर्गा उत्सव के संबंध में ग्राम सरपंच सुशील प्रधान, कन्हैया प्रधान, जगदीश भोई, गजानंद साहू, संजय प्रधान के साथ जगदीश भोई के परछी में बैठकर चर्चा कर रहे थे उसी समय गांव के रामप्रसाद बरिहा और उसकी पत्नि सुमीत्रा बरिहा दोनों शराब पीकर आये और तुम लोग हम लोगों को शराब बेचने से मना कर रहे हो कहकर जोर जोर से चिल्लाकर दोनो गंदी गंदी गाली गालौच करने लगा तब सरपंच सुशील प्रधान द्वारा बोले कि अभी घर जाओ कल जो भी बात होगा देखेंगे कहने पर अपने हाथ में रखे डंडा से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ में रखे डंडा से मार दिया जिससे उसके दाहिने हाथ की कोहनी एवं बांये हाथ के उंगली में चोट लगी है रामप्रसाद बरिहा द्वारा डंडा से मारपीट करते देख गांव के कन्हैया प्रधान, जगदीश भोई, सुशील प्रधान द्वारा बीच बचाव कर झगडा को छुडाये है.

दोनों मामलो में पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें