news-details

पिथौरा : खेत में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, काउन्टर मामला दर्ज.

पिथौरा थाना अंतर्गत गाम टोंगोपथरा में खेत में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट जिसपर काउन्टर मामला दर्ज किया गया है.
नरसिंग साहू ने पुलिस को बताया कि वह 26 सितम्बर 2021 को करीबन 09 बजे वह अपने खेत पर गया खेत में बने घर का दरवाजा टूटा हुआ था जिससे देखकर वह वहां पर काम कर रहे गांव के बिजेन्द्र भोई को बुलाकर देखाया और बोला ये दरवाजा कौन तोडा है मैं शक के आधार पर रिपोर्ट करूंगा इतना सुनते ही बिजेन्द्र भोई गुस्से में आकर अपनी पत्नि बिनोदिनी भोई को बुलाया और घर के पास रखे लकड़ी के खूंटा को उठाकर अश्लील गाली गलौच कर आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर उसके मुंह में मार दिया और वहां पर रखे खटिया में पटक दिया और हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा उसी समय बडे भाई पुरूषोत्तम साहू आया और झगडा को छुडाने पर उसे भी धक्का मारकर खेत में गिरा दिया मारपीट से उसके होठ, बांये गाल, छाती एवं बांये हाथ के निचे चोट लगा है दर्द हो रहा है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

जबकि बिजेन्द्र भोई ने पुलिस को बताया कि 26 सितम्बर 2021 को सुबह करीबन 09 बजे वह अपने पत्नि बिनोदिनी भोई के साथ अपने खेत टिकरा में उडद तोड़ रहे थे तभी गांव के नरसिंग साहू एवं पुरूषोत्तम साहू दोनों उसे अपने खेत में बुलाया और बोले हमारे खेत में रखे युरिया खाद बोरी को चोरी किये हो कहकर अश्लील गाली गालौच कर आज से तुझे जान से मार दूंगा कहकर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट करने लगा मारपीट करने से वह गिर गया उसकी पत्नि उसे मारते देखकर बीच बचाव करने आई तो उसे भी धक्का मार दिया जिससे वह गिर गई उसके पत्नि द्वारा जोर जोर से चिल्लाने पर दोनों भाई हमें छोडकर भाग गये मारपीट करने से उसके गले के पीछे, बांये हाथ की कोहनी एवं कलाई में, दांये पैर के जांघ में सूजन एवं चोट आया है दर्द हो रहा है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें