news-details

चार सूत्रीय मांगों को लेकर टीचर्स एसोसिएशन ने किया सत्याग्रह आंदोलन

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला शाखा मुंगेली के द्वारा गांधी जयंती के दिन चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टोरेट गार्डन परिसर मुंगेली में सत्याग्रह आंदोलन किया गया।विदित हो कि चुनावी घोषणा पत्र में सत्ता पक्ष द्वारा संविलियन प्राप्त शिक्षकों को पदोन्नति, क्रमोन्नति प्रदान करने व सहायक शिक्षक एल बी की वेतन विसंगति दूर करने तथा पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में शीघ्र कदम उठाने तथा उसके क्रियान्वयन का वादा किया गया था। किंतु वादों पर अमल हेतु शासन द्वारा पहल नहीं होने से शक्षकों की मांग व भावनाओं को मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन स्वच्छता व सत्याग्रह आंदोलन जिला शाखा मुंगेली द्वारा किया गया।

सत्याग्रह आंदोलन को विभिन्न वक्ताओं व लोरमी, पथरिया, मुंगेली के ब्लाक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष बलराज सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष (महिला विंग) सुषमा पाण्डेय सहित प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय द्वारा संबोधित किया गया। जिसमें सभी साथियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रतिबद्ध रहने तथा सत्याग्रह से लेकर आंदोलन तक के लिए तैयार रहने की बात कह अपनी जीवट एकजुटता का परिचय दिया।

कलेक्टोरेट परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन ‘सत्याग्रह” के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला मूँगेली के आह्वान पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों के सबंध में बात पुरजोर तरीके से रखा गया। जिसमें प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय ने बताया कि क्रमोन्नति सहायक शिक्षक के लिए, समयमान वेतनमान ब्याख्याता व शिक्षक केलिए तथा पदोन्नति 22 हजार प्रा. शा. प्र. पा. के पद, शिक्षक को मा. शा. प्र. पा. के पद एवं ब्याख्याता से प्राचार्य के पद पर देने तथा वेतन विसंगति सहा. शिक्षकों को ब्याख्याता शिक्षक के समानुपात में वेतन देने तथा 2013 के समयमान में 1.86के गुणांक में वेतन निर्धारण किए जाने एवं NPS के स्थान पर सभी कर्मचारियों के लिए OPS (पुरानी पेंशन) लागू करने व अन्य मांगों के समर्थन में तीनों विकास खंड के शिक्षक जिले से बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर सत्याग्रह आंदोलन को सफल बनाया।

कार्यक्रम व सत्याग्रह आंदोलन का सफल संचालन जिला सचिव पोषण साहू ने किया । इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय, जिलाध्यक्ष बलराज सिंह, जिला सचिव पोषण साहू, जिलाध्यक्ष (महिला विंग) सुषमा पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष मुंगेली शिवकुमार चन्द्राकर, ब्लाक अध्यक्ष (महिला विंग) रीना सिंह श्रीनेत, ब्लाक अध्यक्ष लोरमी धनंजय सिंह राजपूत, महिला विंग छैल देवी नवरंग, ब्लाक अध्यक्ष पथरिया विश्वनाथ सिंह राजपूत, महिला विंग सुश्री कुंती सिंह, जिला महासचिव गौकरण डिंडोले, जिला प्रवक्ता संतोष कुमार यादव सहित जिला एवं ब्लाक पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से रमेश अनंत, चंद्रशेखर उपाध्याय, अजय सिंह ठाकुर, राजेश गबेल, खूबचंद्र सिंह, संतोष ठाकुर, उमेश साहू, जिलाराम यादव, परदेसी यादव, प्रमोद यादव, यशवंत साहू ,नकुल साहू ,मोहिन्दर वर्मा, रामप्रकाश राजपूत, तेजराम यादव, हनुमान राजपूत, रूद्र कुमार राजपूत, शैलेंद्र ध्रुव, राकेश राजपूत, श्रीमती मोतिमा साहू, श्रीमती प्रेमलता मरकाम, कुमारी सुनीता खुसरो , श्रीमती कल्याणी ध्रुव, रानू राठौर, चंदना तिवारी, श्रीमती मंजू बाला जायसवाल, श्रीमती प्रतिमा खांडेकर, श्रीमती अनीता ठाकुर, श्रीमती पुष्पलता द्विवेदी, श्रीमती कल्पना ठाकुर, श्रीमती अन्नपूर्णा, श्रीमती रेखा सोनी, श्रीमती नीलू तिवारी, श्रीमती प्रभा राजपूत, श्रीमती शारदा राजपूत, श्रीमती संतोष राजपूत, श्रीमती मंजू रानी तिवारी, श्रीमती अनीता ध्रुव, राकेश कर्ष,रामनिवास डिकसेना, युवराज पटेल, दशरथ कल्याण, अस्वनी साहू, नकुल साहू, नवाब खान, दूधेश्वर साहू, रविकांत गोस्वामी, रीना सिंह, सुधारनी शर्मा, शकुंतला राजपूत , प्रतिमा पाण्डेय, नेहा सिंह राजपूत, सुनीता तंबोली उषा पांडेय, शोभा, शर्मा प्रभा वैष्णव ,मनोरंजना शुक्ला,अनीता शुक्ला, शशिप्रभा सोनी, श्रीमती मीनाक्षी दुबे,विनीता सोनी, आशा तंबोली, मुरली चंद्राकर, चैतन्य वैष्णव सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें