news-details

पिथौरा: प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आह्वान पर आज चार एवं पाँच अक्टूबर को पूरे छत्तीसगढ़ के हर मतदान केंद्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड के माध्यम से आभार एवं धन्यवाद का कार्यक्रम पार्टी संगठन ने तय किया है. हर मंडल को 500 पोस्टकार्ड का टार्गेट दिया गया है. इस विषय को लेकर आज भाजपा मंडल पिथौरा द्वारा ग्राम राजा सेवैया के मुख्य चौक में चौपाल लगाकर भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं ज़िला मुंगेली संगठन प्रभारी शंकर अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इससे पूर्व ग्राम राजा सेवैया पहुचने पर शंकर अग्रवाल का भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्की सलुजा एवं भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विजय राज पटेल के नेतृत्व में युवा मोर्चा तथा ग्रामीण जनो द्वारा ज़ोरदार गगनभेदी नारों के भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शंकर अग्रवाल ने कहा की जब से नरेंद्र मोदी ने देश की सत्ता सम्भाली है तब से लेकर आज तक लगातार हमारे भारत देश का मान सम्मान विश्व के हर देश में बढ़ रहा है कोरोनो कि भयंकर महामारी में जिस तरीक़े से नरेंद्र मोदी ने आज जनता को मुफ़्त में वैक्सीन देकर ग़रीबों को इस बीमारी से बचाने का काम किया है उस कार्य की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम होगी।

अग्रवाल ने आगे कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्र के नवनिर्माण और विश्व में भारत देश का गौरव बढ़ाने के लिए किए गए कार्य से हम अभिभूत है धारा 370 की समाप्ति,प्रधानमंत्री आवास योजना,जन धन योजना,फ़्री वैक्सीनेशन,उज्जवला योजना,सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से सबका जीवन स्तर ऊँचा उठा हैइन सभी तमाम विषयो के कारण हम सभी आपका आभार व्यक्त करते है अभिनंदन करते है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल,मंडल महामंत्री आशीष शर्मा,भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्की सलुजा,भाजयुमो ज़िला कार्यकारिणी सदस्य विजय नायक,भाजयुमो ज़िला कार्यकारिणी सदस्य संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विजय राज पटेल, मंडल महामंत्री दुर्गेश सिन्हा, ग्राम सिंघुपाली उपसरपंच पुरशोत्तम साहू, प्रतीक बोस, योगेश यादव, राकेश बघेल, कुलदीप सिंह,राकेश मरावी, हेमंत जाधव, सागर बोस, सोमनाथ यादव, खेमशगर गोश्वामी, सदराम निषाद, मनहरण साहू, नरेंद्र साहू, कुंजभिहरी निषाद, भूषण निषाद, कमलेश पटेल, डिगेश प्रधान,सन्तोष, गौरव नायक, नवीन साहू ,देवेंद्र, साहिल, राजू, गगन नायक, गोल्डी , गजानंद योगेंद्र, सुखसागर, दुर्गेश राव, जीतराम, प्रियांशु, तौफीक, बलराम, आनंद, अर्जुन, प्रमोद महाराज, लछमण, अमर सिंह,सहित सैकड़ोंकार्यकर्ता उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें