news-details

तेन्दूकोना : लोगों को अवैध रूप से शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने पर कार्यवाही.

तेन्दूकोना पुलिस को 04 अक्टूबर 2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ है कि एक महिला रमीला मिर्धा ग्राम मोहंदा में लोगों को अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है पुलिस की टीम मुखबीर के बताये स्थान में पहुंचने के पूर्व शराब पी रहे लोग पुलिस को देखकर भाग गये शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रही महिला पकड़ी गई जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम रमीला मिर्धा पति बलराम मिर्धा उम्र 28 साल साकिन मोहंदा थाना तेन्दूकोना जिला महासमुंद(छ0ग0) बताई। जिसके कब्जे से एक पाऊच (झिल्ली) में भरी हुई लगभग 90 एम.एल. हाथ भट्ठी की देशी महुआ शराब एवं 02 नग प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास जिसमें महुआ शराब की गंध आ रहा है.

आरोपीया का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें