news-details

साई मंदिर पिथौरा में हुये दान पेटी की चोरी का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश। चोरी की रकम के साथ 02 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.10.2021 को प्रार्थी मैं ग्राम लाखागढ का निवासी हूं वार्ड नं 14-15 पिथौरा में स्थित सांई मंदिर का अध्यक्ष हूं के द्वारा थाना पिथौरा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.10.2021 के दरम्यानी रात सांई मंदिर के अंदर घुसकर सागौन दरवाजे का कुंडी एवं दान पेटी को तोडकर उसमें रखे रूपये पैसे करीबन 40-50 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है बताने पर आसपास पता तलाश किया पता नही चलने पर प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री दिव्यांग पटेल ने घटना की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल महासमुन्द तथा थाना पिथौरा की पुलिस टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय द्वारा टीम का गठन किया गया। टीमों के द्वारा अलग-अलग कार्यो का नेतृत्व किया। सभी टीम को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज के मदद से उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया। टीम प्रभारियों को छोटी सी छोटी जानकारी एकत्रित कर चोरी अज्ञात आरोपियों तक पहुचने हेतु हरसंभव प्रसाय करने निर्देशित किया गया था। मुखबिर से सूचना मिली कि नकुल पटेल, धनीराम यादव व भोग सिंह पटेल रात्रि में मंदिर के आसपास घुमते हुये देखा गया है।

 जिस पर संदेह जाहीर हो रहा था सायबर सेल की टीम व थाना पिथौरा की पुलिस टीम के द्वारा सुझ बूझ एवं स्थानीय लोगों के मदद से गार्डन चौक पिथौरा धनीराम यादव व भोग सिंह पटेल को घेराबंदी कर पकडा गया । जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01)धनीराम यादव पिता दुखु यादव उम्र 24 वर्ष रानीसागर पारा पिथौरा तथा (02) भोग सिंह पटेल पिता संत्यम पटेल उम्र 36 वर्ष वार्ड नं. 12 रानीसागर पारा पिथौरा के रहवासी है। जिनकों थाना लागर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 03.10.2021 के दरम्यानी रात को साई मंदिर में घुस कर दान टोड कर पैसा चुराना स्वीकार किया तथा मेन आरोपी (03) नकूल पटेल पिता सिताराम पटेल उम्र 24 वर्ष सा. रानीसागर पारा पिथौरा, महासमुन्द जो अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। दोनो आरोपी से चोरी किये गये मशरूका घर से 2500-2500 रूपये कुल 5000/- रूपये जप्त किया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) पिथौरा श्री विनोद मिंज के निर्देशन में थाना पिथौरा प्रभारी निरीक्षक केशव राम कोसले, सायबर सेल प्रभारी उनि संजय सिंह राजपूत, सउनि श्यामाचरण ध्रुव, सिकन्दर भोई, प्रआर. तुकाराम सिन्हा आर. देव कोसरिया, शैलेस ठाकुर, दिनेश साहू के द्वारा की गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें