लोरमी नगर के प्रत्येक हिन्दू घर में आज भगवा ध्वज लहराएगा....
लोरमी:- नवरात्रि के पावन अवसर पर पंचमी तिथि को लोरमी के प्रत्येक हिन्दू घरों में भगवा ध्वज लगाने की योजना बनाने नगर के हिन्दू एकत्रित हुए व तय किया गया कि हरेक घर में जाकर ध्वज वितरण किया जाएगा व लोगों को ध्वज लगाने हेतु आग्रह किया जाएगा। आपको बता दे कि भगवा ध्वज घरों में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है व श्रद्धा का भाव जगता है।उस परिवार के प्रति सम्मान बढ़ता है। समानता का संदेश देने हेतु सबको अपने घरों में भगवा ध्वज लगाने अपील की गई है। नगर के राम जानकी मंदिर में बैठक हुई जिनमें चर्चा किया गया कि हिन्दू मान्यताओं के वैज्ञानिक तथ्य विषय पर एक पाम्पलेट छपवाए जाए जिसको सबको वितरित किया जा सकें। हिन्दू देवी देवताओं के विषय में भ्रामक सामग्री उपलब्ध कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जैसे ज्ञान गंगा,गीता तेरा ज्ञान अमृत ,जीने की राह आदि पुस्तकों के माध्यम से लोगों में आपसी वैमनस्य व तोड़ने का काम चल रहा है।
योजनापूर्वक देश व धर्म विरोधी लोग क्षेत्र में सक्रिय है इसलिए प्रत्येक नए लोगों के दिखने पर आधार कार्ड आदि व्यक्तिगत आईडी मांगकर पूछताछ किया जाना चाहिए, भीख मांगने वाले अनजान लोगों को भीख नहीं देना, अहिन्दू गतिविधियों में संलिप्त लोगों की हरकतों पर नजर रखना व थाने में इसकी सूचना तत्काल देना। अपने घर परिवार के बच्चों को धर्म संस्कृति के प्रति आस्थावान बनाना,उन्हें संस्कारित करने हेतु हनुमान चालीसा, रामचरित मानस साहित्य अध्ययन व देवस्थलों पर अपने साथ ले जाने का क्रम बनाना। साथ ही बच्चों के संगति पर विशेष ध्यान रखना तथा गतिविधियों का सूक्ष्म अवलोकन करते रहना कहीं वे देश व समाज विरोधी कार्यों तो संलिप्त नहीं है इस प्रकार हिन्दू समाज को आज संगठित व संस्कारित रहते हुए देश के प्रति सजग रहने आग्रह किया। पंचमी तिथि दिनांक 10.10.2021 दिन रविवार को ध्वज वितरण व लोक जागरण हेतु नगर के सभी हिंदुओं को अपने दायित्व निर्वहन हेतु आह्वान किया गया।इस बैठक में बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग सम्मिलित हुए।