news-details

सरायपाली : सस्ता सोना दिलाने के नाम पर नकली धातु देकर 40 हज़ार की ठगी.

सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम तिलाईपाली में सस्ता सोना दिलाने के नाम पर नकली धातु देकर 40,000 रूपये की ठगी जिसपर मामला दर्ज किया गया है.
परमानंद चौहान ने पुलिस को बताया कि 07 अक्टूबर 2021 को वह छुईपाली अपने काम से गया था, वहां के एक पान ठेला में खडा था कि वहां उसे तीन व्यक्ति मिले तीनों ने अपना नाम धर्मेन्द्र प्रधान निवासी छिबर्रा, जयराम चौहान निवासी कंवरपाली एवं सागर विशाल निवासी अर्तुण्डा बताया। वो तीनों बोले कि हम लोग तुमको सस्ते में सोना दिला देंगे एडवांस में कुछ पैसा देना पड़ेगा और उसका फोन नम्बर लिये। 09 अक्टूबर 2021 को सुबह करीबन 11 बजे उसे फोन करके अर्जुण्डा के पास एडवांस देने बुलाया तब वह अपने दोस्त सुदाम चौहान, किशोर कुमार बरिहा एवं संतलाल चौहान के साथ वहां पहुंचा और सागर विशाल को 40,000 रूपये दिया। सागर अगले दिन सोना देने की बात बोला।

आज सुबह करीब 8.00 बजे फोन करके बताया कि वह सोना लेकर आ रहा है, तुम लोग 11 बजे के बाद अर्जुण्डा गांव के पास मिलना। तब वे चारों अर्जुण्डा के पेट्रोल पम्प के पास उसका इंतजार किये। कुछ देर बाद सागर विशाल, धर्मेन्द्र प्रधान जयराम चौहान तीनों मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 जीसी 8893 में आये और थोड़ी देर बातचीत करने के बाद उनको एक काला पीला रंग का सोने जैसा गुम्बदनुमा धातु दिखाये और बोले कि यह 5 लाख रूपये का है बाकी पैसा शाम को दे देना | तब वह उसके दिये सोने को लेकर ग्राम रिमझी गांव के सोनार के पास जाकर चेक कराया तो वह बताया कि यह सोना नहीं है आपको कोई बेवकूफ बनाया है। तब उसे ठगे जाने का पता चला। सागर विशाल, धर्मेन्द्र प्रधान ,जयराम चौहान द्वारा उन्हें सस्ता सोना बेचने के नाम पर नकली धातु देकर 40,000 रूपये की ठगी किए हैं। उन व्यक्तियों द्वारा हमारे साथ धोखाधड़ी किया गया हैं। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 34-IPC, 420-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें