news-details

सांकरा: 2 वर्षों से सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहे परिवार ने निराकरण हेतु कलेक्टर और एसपी से लगाई गुहार

तहसील साहू संघ बसना के सांकरा परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बारिकपाली का एक परिवार विगत 2 वर्षों से सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहा है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं जिला कलेक्टर से लिखित में निराकरण हेतु गुहार लगाया गया। सांकरा थाना के ग्राम बारिकपाली का निवासी राजेश साव तत्कालीन तहसील साहू समाज के अध्यक्ष गोकुल प्रसाद एवं ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष बारिकपाली के विशेसर साहू के ऊपर आरोप लगाया है कि इन दोनों के द्वारा समाज के मूल धारा में शामिल नहीं किया जा रहा है।

पीड़ित राजेश साहू ने अपने स्वजातीय युवती तंजू साव से 2018 में हिंदू रीति रिवाज अनुसार विवाह क्या है चूंकि पूर्व में युवती ने भटक कर अंतरजातीय विवाह कर लिया था तथा विवाह पश्चात विधिवत तलाक 2018 में लेकर पीड़ित से विवाह की है, युवती का अंतरजातीय विवाह के कारण इस प्रकरण को अंतरजातीय प्रकरण मानते हुए सन 2020 में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने मामले की सुनवाई कर पीड़ित के आवेदन को क्षमा पूर्वक स्वीकार कर समाज के मुख्यधारा में शामिल किया गया। इस निर्णय की अवहेलना तहसील एवं ग्रामीण परिक्षेत्र के अध्यक्षों द्वारा किया गया इन सब से व्यथित होकर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद कार्यवाही अंतर्गत थाने में उनके द्वारा बयान दिया गया है कि पीड़ित को समाज में मिलाने में हमें कोई आपत्ति नहीं है इसके बाद भी इस संबंध में कोई बैठक नहीं रख रहे हैं और पीड़ित को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें