news-details

पिथौरा : प्रकाश पटेल बने छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के बसना ब्लाक अध्यक्ष, बलराज नायडू जिला जिलाध्यक्ष.


पिथौरा. स्थानीय PWD रेस्ट हाउस पिथौरा में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन महासमुंद जिला इकाई का जिला स्तरीय बैठक आहूत की गई बैठक में जिले के समस्त पत्रकारों की उपस्थिति रही.

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम अध्यक्षता, मुन्नी लाल अग्रवाल वरिष्ठ पदाधिकारी, पत्रकार वह महासचिव सेवक दास दीवान की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकारों को मर्यादा एवं गरिमा में रहने की बात कही साथी अपने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए संगठन की छवि को बनाते संघ का विस्तार करने की बात कही उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज पथ प्रदर्शक होता है इस हेतु उसके व्यक्तित्व स्वच्छ होनी चाहिए और स्वस्थ व्यक्ति ही समाज का मार्गदर्शन वह संघ का मार्गदर्शन कर सकता है इसके पूर्व महासचिव सेवक दास  दीवान व मुन्नी लाल अग्रवाल ने भी बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकार को एकजुट रहने की बात कहते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी.

जिसके अंतर्गत जिला अध्यक्ष बलराज नायडू, देशराज दास जिला कार्यकारिणी सचिव, पिथौरा ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चंद्राकर, प्रकाश पटेल बसना ब्लॉक अध्यक्ष, आकाश अग्रवाल रमेश सिन्हा, गोविंद शर्मा, लोचन चौहान, ललित मुखर्जी, ताराचंद पटेल, रमेश श्रीवास्तव, लोकनाथ खुंटे,संतराम कुर्रे, संजय सिन्हा, प्रियांशु दिक्षीत, देव पटेल, यशपाल मधुकर, रवि सेन, देवेंद्र साहू, लितेश परमार, प्रितम जोशी,मोहम्मद इमरान, उत्तर कौंशिक,बसंत साव,आनंद अग्रवाल, चन्द्रशेखर प्रभाकर,जाकिर कुरैश, कमलेश डडसेना, आयुष साहू राजकुमार अग्रवाल, नरेश सोनी, हेमंत वैष्णव, अनुराग नायक, सहित जिले के पत्रकार गण शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम जी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्षों का स्वागत आतिशबाजी के साथ सभी पत्रकार साथियों ने किया, कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार संतोष गुप्ता और आभार प्रदर्शन नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बलराज नायडू के द्वारा किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें