news-details

सिंघोड़ा : सस्ता सोना दिलाने के नाम पर नकली धातु देकर 45 हजार की ठगी.

सिंघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम लांती के पास सस्ता सोना दिलाने के नाम पर नकली धातु देकर 45 हजार की ठगी जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

धर्मराज सरवंश ने पुलिस को बताया कि वह कोकड़ी चौकी बलौदा थाना सरायपाली का निवासी है. 15 अक्टूबर 2021 को वह ग्राम सिंघोडा काम से गया था वहां पर उसे चार व्यक्ति मिले चारों ने अपना नाम श्यामसुंदर ग्राम बांदूपाली, प्रेमलाल वैष्णव, एवं दयानिधी यादव, ग्राम बोड़ेसरा, तरूण दीप ग्राम केरमेली का निवासी होना बताये वो चारों व्यक्ति बोले की हम तुमको सस्ते मे सोना दिला देंगे एडवांस मे कुछ पैसा देना पड़ेगा और उसका फोन नम्बर ले लिये 22 अक्टूबर 2021 को सुबह 12:00 बजे उसे फोन करके ग्राम लांती के पास एडवांस देने बुलाये तब वह मामा जितेन्द्र पांडे के साथ लांती के पास पहूंचा और दयानिधी यादव को 45000 रूपये दिया दयानिधी यादव अगले दिन सोना देने की बात बोला तब 23 अक्टूबर 2021 को फोन करके बताया कि मैं सोना लेकर आ रहा हूं तुम 10 बजे ग्राम लांती के पास मिलना तब वह और उसके मामा ग्राम लांती के पास जाकर इंतजार कर रहे थे कुछ देर बाद दयानिधी यादव और प्रेमलाल वैष्णव मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक CG 06 GR 4353 तथा श्यामसुंदर व तरूण दीप सोल्ड मोटर सायकल होण्डा लीवो मे आये और थोडी देर बातचीत करने के बाद उसे एक काला पीला रंग का सोने जैसा धातु दिखाये और बोले की यह 250000 रूपये का है बाकी पैसा कल दे देना तब वह उसके दिये सोने को बलौदा मे सोनार के पास जाकर चेक कराया तो वह बताया कि यह सोना नही है आपको बेवकुफ बनाया है तब उसे ठगे जाने का पता चला। श्यामसुंदर, प्रेमलाल, दयानिधी एवं तरूण चारों उसे सस्ता सोना बेचने के नाम पर नकली धातु देकर 45000 रूपये की ठगी किये है। इन व्यक्तियों द्वारा उसके साथ धोखाधडी किया गया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34-IPC, 420-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें