news-details

सिंघोड़ा : मकान क्यो नहीं बनाने दे रहे हो कहकर पति पत्नी से मारपीट.

सिंघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम रूढा में मकान क्यो नहीं बनाने दे रहे हो कहकर पति पत्नी से मारपीट जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

रामचंद्र विशाल ने पुलिस को बताया कि उसके माता पिता ग्राम रूढा डीपापारा मे मकान बनाकर रहते थे वे पति पत्नि अपने पुराने घर मे बस्ती के अंदर रहते है जो माता पिता के वृद्ध होने से उसने उनका पालन पोषण किया है कि दो वर्ष के अंदर उसके माता पिता दोनो का निधन हो गया है कि उसके माता पिता के डीपापारा वाले घर मे उसके पिताजी का रिश्ते का भांचा लेपा एवं उसका बेटा माठू कब्जा करके मकान बना रहा है जो उसने 24 अक्टूबर 2021 को सुबह लेपा एवं माठू को उसके पिताजी के जगह मे मकान बनाने से मना किया। 24 अक्टूबर 2021 को शाम का 07:00 बजे वह अपने घर के पड़ोसी सियामोती के घर के सामने परछी मे अन्य लोगों के साथ बैठा था उसका घर का दरवाजा खुला था इसी दौरान माठू संवरा उसके घर के परछी मे चला गया तब वह भी माठू के पीछे पीछे अपने घर परछी मे गया उस समय माठू उसको हम लोगों को मकान बनाने नही दे रहे हो कहकर उसे गंदी गंदी गाली गुप्तार कर रहा था उसकी पत्नि घर के अंदर थी जो उसने माठू को गाली देने से मना किया तो माठू ने उसे  हाथ मुक्का से मारपीट किया और आंगन मे खड़े मोटर सायकल के उपर धक्का देकर दबा दिया मारपीट से उसके बांए गाल, कमर, दाहिने हाथ मे चोट आया है। लडाई झगडा होते देखकर उसकी पत्नि रामबाई संवरा छुडाने आयी तो माठू ने उसकी पत्नि के बांए पैर को मरोड दिया जिससे उसकी पत्नि को चोट आई है माठू, वह, उसकी पत्नि झगडा विवाद के दौरान उसके घर से बाहर गली मे आ गये जहां पर माठू उन दोनो पति पत्नि को गंदी गंदी अश्लील गालियां देते एवं जान से मारने की धमकी देते वहां से भाग गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 451-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें