news-details

समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये छत्तीसगढ़ कलार महासभा द्वारा जितेश जायसवाल को किया शील्ड से सम्मानित

छत्तीसगढ़ कलार महासभा द्वारा कलार समाज के इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की चौक का भव्य भूमि पूजन व जन्मोत्सव का आयोजन नगर पालिक निगम ऑडोटीरियम रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की रायगढ़ शहर में भव्य रैली निकाली और समाज के उत्थान व समाज को सामाजिक समरसता के साथ समाज को आगे बढ़ाने के लिये उदबोधन हुआ और इसी कड़ी में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता जितेश जायसवाल को छत्तीसगढ़ कलार महासभा द्वारा ऑडोटोरियम में शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता - जितेश जायसवाल जहां जनहित के मुद्दों व रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने व स्वयं 7 बार रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की मदद करने में सक्रिय रहने के लिए यह पुरस्कार दिया गया।

जितेश जायसवाल छत्तीसगढ़ के हर शहर में जरूरतमंदों को ब्लड मुहैया कराने को हमेशा तत्पर रहते है रक्तदान के क्षेत्र में भी जनजागरूकता के लिये प्रयाश करते आ रहे है। जितेश जायसवाल को सम्मानित किए जाने पर छत्तीसगढ़ कलार महासभा परिक्षेत्र सारंगढ के अध्यक्ष - चंद्रमणी जायसवाल ,स्वजातीय बंधुओ , पत्रकारों , रिश्तेदारों, मित्रों व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने जितेश जायसवाल को बधाई दिये और निरंतर समाज सेवा में अमूल्य योगदान करने की बात कही ,कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है। समाज सेवा के कार्य मे सक्रिय जितेश जायसवाल को रायगढ़ में सम्मानित किया गया है।कार्यक्रम में समाज के बालक बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दिए और उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना किये, इनकी सामाजिक कार्यो में अहम सक्रियता बनाये रखा है जितेश जायसवाल काफी कम उम्र में ही समाजसेवा के क्षेत्र में आगे है और सामाजिक क्षेत्र में सहभागिता निभा रहे है।




अन्य सम्बंधित खबरें