news-details

बिचौलियों पर कार्रवाई जारी किराये के मकान से 140 बोरी धान जप्त

सर्मथन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने से पहले ही बिचौलियों द्वारा अवैध रूप से धान की जमाखोरी की जा रही है। जमाखोरी की शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार पेण्ड्रा ने 140 बोरी धान की जप्ती कर ग्राम कोटवार के सुपुर्द किया है। जांच दल ने शिकायत मिलने पर पवन अग्रवाल द्वारा ग्राम पतगंवा में संतराम के किराय के मकान में 140 बोरी मिक्स क्वालिटी 1010 गजरी मोटा धान पाया गया। क्रेता द्वारा धान खरीदी के संबंध मे कोई भी लायसेंस या मंडी द्वारा प्रदत्त रसीद दिखानें में असमर्थ रहा। मौके पर कांटा-बांट भी रखा पाया गया और तुरंत क्रय की हुई 2 बोरी धान भी पाया गया। जांच दल ने धान जप्त कर सील किया और उसे ग्राम कोटवार जगदीश के सुपुर्द किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें