news-details

धान खरीदी पंजीयन से जुड़ी विसंगतियों का तहसील माड्यूल से हो रहा निराकरण

त्रुटि सुधार के लिए किसान तहसील कार्यालयों में कर सकते है संपर्क

रायगढ़: खरीफ वर्ष 2021-22 में किसान पंजीयन हेतु 10 नवंबर 2021 तक प्राप्त आवेदनों के पंजीकरण तथा तकनीकी त्रुटि में सुधार हेतु 20 नवंबर 2021 तक समय सीमा वृद्धि की गयी थी, जिसका प्रदर्शन समितियों में कराया गया है। जिले के किसान अवलोकन करने पश्चात अगर विसंगती है तो अपना दावा-आपत्ति समिति स्तर पर जमा कर सकते है। जिसका परीक्षण तहसील स्तर पर गठित राजस्व, खाद्य, सहकारिता के दल द्वारा किया जा रहा है। दल के अभीमत अनुसार संबंधित तहसीलदार द्वारा अपने मॉड्यूल से कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही किए जाने हेतु किसानों की सुविधा के लिए समस्त लंबित आवेदनों के निराकरण के संबंध में अब से ऑनलाईन तहसील माड्यूल एवं अपैक्स बैंक के द्वारा उनके मॉड्यूल से कार्य को पूर्ण किया जा रहा है।

जिसके तहत जिले में 10 नवम्बर 2021 तक प्राप्त नवीन किसान पंजीयन के आवेदन के पंजीकरण की कार्यवाही की जा रही है भुईंया पोर्टल में दर्ज गिरदावरी डेटा के अनुसार किसान पंजीयन में रकबा संशोधन/अपडेशन/ वारिसान पंजीयन, संयुक्त खाते वाले किसान पंजीयन,निरस्त किए जाने योग्य पंजीकरण के निरस्तीकरण, अधिया/रेगहा संबंधी पंजीयन, डुबान संबंधी पंजीयन की कार्यवाही संबंधित तहसीलदारों के मॉड्यूल से किया जा रहा है इसी तरह अपेक्स बैंक के द्वारा समिति से ग्राम की मैपिंग में संशोधन एवं सुधार तथा पंजीकृत कृषकों के उपार्जन केन्द्र संशोधन/परिवर्तन से संबंधित कार्यवाही की जा रही है।




अन्य सम्बंधित खबरें