news-details

महालक्ष्मी पूजा पर बरेकेल में डांस प्रतियोगिता का आयोजन

पिरदा- महालक्ष्मी पूजन उत्सव समिति बरेकेल द्वारा आयोजित चार दिवसीय महालक्ष्मी पूजन उत्सव में मूर्ति स्थापना के साथ विधिवत पूजा अर्चना किया जाएगा. दिनांक 14.12.2021 दिन मंगलवार से 17.12.2021 दिन शुक्रवार तक प्रतिदिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. प्रथम दिवस कलस यात्रा महालक्ष्मी स्थापना, द्वितीय दिवस रात्रिकालीन पाला नृत्य,तृतीय दिवस रात्रिकालीन डी जे डांस प्रतियोगिता, चतुर्थ दिवस सुबह महालक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन एवं दोपहर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. डांस प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क है. सामूहिक डांस में प्रथम पुरस्कार 9001 रू. (त्रिलोक पारलेश्वर द्वारा),द्वितीय 5001 रू.(स्व धर्मदास दास की स्मृति में), तृतीय 2001 रू.(स्व कुमार जगत की स्मृति में), एवं एकल युगल में प्रथम पुरस्कार 2021 रू. (चंद्रहास सिदार द्वारा), द्वितीय 1021 रु. (रतन सोम के द्वारा), तृतीय 521 रु. (खेमराज साहू के द्वारा) बरेकेल द्वारा प्रदान किया जाएगा.

आयोजन को सफल बनाने हेतु अध्यक्ष कैलाश पारेश्वर, उपाध्यक्ष अमृत पारेश्वर, कोषाध्यक्ष देवेंद्र शिवलाल, सचिव दीपक पटेल, संचालक परमेश्वर खेमराज साहू, द्वारा एवम खगेश्वर, कन्हैया, महादेव, निशामणि, रोहित सेष, रतन सोम, त्रिलोक, जयदेव, बीरेंद्र के मार्गदर्शन में महालक्ष्मी पूजन उत्सव समिति एवं ग्रामवासी तैयारी में जुटे हुए हैं.

समिति ने डांस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को सम्मिलित होने का आग्रह किया है. मित्रगणों को कार्यक्रम में समिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया गया है.

डांस प्रतिभागी पंजीयन संपर्क सूत्र  

8889310252, 9617833561

8839769781, 9685819881, 

9754260126




अन्य सम्बंधित खबरें