news-details

जीपीएम जिले में पहली बार शुरू की गयी नेकी की दीवार

पहली बार पेंड्रा शहर के अंतिम छोर में स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण के बाहर शहर से लगे हुए ग्राम बंधी के युवाओं द्वारा नेकी की दीवार (जरूरत से अधिक कपड़े जिनके पास हैं वह यहां छोड़ जाए तथा जिनको जरूरत है वह इस दीवार से अपनी आवश्यकता के कपड़े ले जाएं) की शुरुआत की गई जिसमें नए एवं पुराने कपड़े जो आवश्यकता से अधिक थे.

उसे इस दीवार में रख दिया गया , मानवता की मिसाल पेश करने वाले कार्य को शुभम तिवारी (स्वेक्षा सहयोग समिति) की अनुशंसा पर मानव अधिकार परिषद के जिलाध्यक्ष प्रकाश दुबे एवं केवट फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त केवट के विशेष सहयोग से किया गया और इस मुहिम को जान देने का कार्य किया नगर के युवा अनिल चतुर्वेदी आशीष परिहार दीपक केवट ,सौरभ यादव, पीताम्बर निषाद , सुधांशु दुबे ,राजकपूर गौतम आदि का विशेष सहयोग रहा , गौरतलब करने वाली बात यह है कि जैसे ही इस मुहिम की शुरुआत की गई उसके पश्चात ही एक जरूरतमंद वृद्ध व्यक्ति ने वहां से अपने लिए गर्म कपड़े स्वयं आकर लिये.




अन्य सम्बंधित खबरें