news-details

छत्तीसगढ़: छोटा शिमला कहे जाने वाले सन्ना तहसील में किया जा रहा कम्बल वितरण

जशपुर: जिला नवीन तहसील सन्ना जो की छोटा शिमला के नाम से जाने जाते हैं वही सुदूर वनांचल क्षेत्र है कड़के ठंड पला बर्फ पड़ने से- वहीं जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने बचाव के लिए दिशा निर्देश से जिले भर में कम्बल का वितरण कराया जा रहा है वहीं आज ग्राम पंचायत सरधापाठ पकरीटोली में बिधवा महिला एवं वृद्ध बुजुर्ग को ठंड से बचने के लिए 80 कम्बल का वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी सुश्री अक्षांश त्रिपाठी जनपद पंचायत

C.E.O बिनोद सिंह ग्राम पंचायत सचिव कमल नारायण यादव सरपंच कलावती बाई एवं वार्ड पंच श्री रघुनंदन यादव अर्जुन यादव रमेश यादव सझियां राम शिवमुरत यादव सेल्समेन अध्यक्ष हेमंत यादव ग्रामीण जन उपस्थित रहे इस योजना के तहत वृद्ध महिलाओं एवं बुजुर्ग व्यक्ति को बहुत खुश नजर में देखने को मिलें.




अन्य सम्बंधित खबरें