news-details

कोरोना जांच के दौरान पुलिस को चखमा देकर भागा वारंटी.

भाटापारा  पुलिस चखमा देकर एक आरोपी के भागने की बात सामने आई है. मामले में भागने वाले आरोपी पर आरक्षक ने एफ.आई.आर दर्ज करवाई है, जिसकी तलाश जारी है.  

आरक्षक  हरेन्द्र कोसरे ने बताया कि 27 दिसंबर 21 को भाटापारा शहर के आरोपी राजकुमार यदु उर्फ राज पिता संतोष यदू, एवं गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी सुरेश घृतलहरे पिता कार्तिकराम घृतलहरे उम्र 45 वर्ष को स्वास्थ परीक्षण कोरोना जांच कराने दोपहर करीब 3:45 बजे ले जाया गया था.

इस दौरान डाक्टर से स्वास्थ परीक्षण कराते समय गिरफ्तारी वारण्टी सुरेश घृतलहरे अस्पताल के बरमदा में अचानक से खासते हुए थुकने के लिए हाथ छुडाकर बाहर कि ओर भाग गया.

आरक्षक  हरेन्द्र कोसरे ने बताया कि उनके साथ लुट का आरोपी भी था जिसके मुलाहिजा के लिए स्वास्थ्य परीक्षण के अन्दर वह केबिन में गया था तथा अशोक द्वारा लूट के आरोपी को पकड़ के रखा था इसी का फायदा उठाकर वारण्टी सुरेश अस्पताल से भाग गया, जिसका शहर के आस पास पता करने पर नही मिला. और पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. जिसपर धारा 224  भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें