news-details

लॉकडाउन की खबर महज़ अफवाह - कलेक्टर

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने निकट भविष्य में जिले में लॉक डाउन होने संबंधी कुछ मीडिया में आई खबरों का खण्डन करते हुए इसे महज़ अफवाह बताया है। उन्होंने इसे जमाखोरों और मुनाफाखोरों की साजिश बताते हुये ऐसे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध आज से ही कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों से वीसी के जरिये चर्चा कर असामजिक तत्वों को कानून के दायरे में लाने को कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि लॉक डाउन के हालात फिलहाल नहीं हैं। जब भी इसे लगाने की नौबत आयेगी,उसके पूर्व लोगों को सूचित की जाएगी। उन्होंने जमाखोरों के झांसे में न आने की अपील आम नागरिकों से की है। लॉक डाउन एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक उपाय है तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार इसे अंतिम विकल्प के रूप में लागू किया जायेगा। कलेक्टर ने यह जरूर कहा है कि कोरोना दोगुनी गति से जिले में पैर पसार रहा है। लोग-बाग इसे सावधानीपूर्वक और गंभीरता से लें। भीड़-भाड़ में जाने से बचें,मास्क पहनें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें तो कोरोना को हमले का मौका ही नहीं मिलेगा और लॉक डाउन की जरूरत हैं नहीं पड़ेगी।

खाद्य,नापतौल,राजस्व एवं नगरीय निकाय विभागों को सँयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के दिए निर्देश
कलेक्टर जैन ने आज सुबह ही खाद्य,नापतौल,राजस्व एवं नगरीय निकाय विभागों को सँयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने इसके लिए टीम भी गठित कर दी। आज शाम तक कार्रवाई कर रिपोर्ट देने कहा है। उन्होंने कहा कुछ लोग इस विपरीत समय का फायदा उठाने के फिराक में है। जिलें में किसी भी तरह की खाद्य सामग्री की कमी नही है। जिले के सभी नागरिक जागरूक एवं सतर्क रहे और अफवाहों से दूर रहें।




अन्य सम्बंधित खबरें