news-details

अभिषेक मीना ने दिए निर्देश, थाना प्रभारी करें बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के बैंकों की सुरक्षा जांच कर प्रबंधन को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश देने निर्देशित किया गया जिसके पालन में सभी थाना, चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के बैंकों की औचक जांच किया गया। 

प्रभारियों द्वारा बैंक प्रबंधक से मिलकर सुरक्षा उपकरणों, सायरन और सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा सायरन चेक करने के साथ सीसीटीवी फुटेज के बैकअप चेक किये। प्रबंधकों को बैंक के अंदर तथा सामने एवं परिसर को कवर करते हुए कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये।

बैंक के सुरक्षाकर्मी को बैंक के मुख्य गेट पर ड्यूटी करने तथा बैंक के आसपास अनावश्यक खड़े संदिग्ध व्यक्तियों को हटाने कहा गया । इस दौरान पुलिस टीमें बैंकों के आसपास अनावश्यक खड़े लोगों से पूछताछ कर दोबारा देखें जाने पर प्रतिबंधक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई । पुलिस अधिकारियों द्वारा बैंक की सुरक्षा जांच दौरान बैंक में प्रवेश एवं निकासी के मार्ग का जांच कर प्रबंधक को सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं ।




अन्य सम्बंधित खबरें