news-details

देश के 112 आकांक्षी जिलों में नारायणपुर स्वास्थ्य और पोषण में अव्वल,सभी जिलेवासियों को बधाई -चन्दन कश्यप

हॉल ही में निति आयोग द्वारा जारी देश के 112 आकांक्षी जिलों में नारायणपुर जिला भी शामिल है निति आयोग के तय मानकों पर काम करते हुए नारायणपुर जिला ने पुरे देश में स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में पहला स्थान हासिल किया। देश के 112 आकांक्षी जिलों में स्वास्थ्य और पोषण में नारायणपुर जिला को पहला स्थान मिलने पर छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) एवं नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप ने पुरे जिलेवासियों और जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा की आज यह जिले के समस्त जनता और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी के वजह से संभव हो पाया है,यह हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है की कोरोना काल में भी जिला का विकास नही रुका निति आयोग द्वारा जारी देश के 112 आकांक्षी जिलों में नारायणपुर जिला को प्रथम स्थान मिलना हम सब के लिए गौरव की बात है,आगे भी हम सब मिलकर नारायणपुर के समग्र विकास हेतु योगदान देंगे।

माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आकांक्षाओं के अनुरूप जिले में जो काम हो रहा है ओ सराहनीय है। प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं बस्तर सांसद दीपक बैज के मार्गदर्शन मे नारायणपुर जिला लगातार विकास की और अग्रसर है, मैं जिला प्रशासन के पूरे अधिकारी एवं कर्मचारियों की कार्य सराहनीय है कि इस कोरोना काल में भी लगातार कार्य करते हुए देश के आकांक्षी जिलों मे नारायणपुर जिले को प्रथम स्थान तक लाने मे अपना योगदान दिया। आप सभी को पुनः बधाई और शुभकामनाएं.




अन्य सम्बंधित खबरें