news-details

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 202 पदों पर निकली बड़ी भर्ती. 10वीं पास से लेकर एमबीबीएस वालों को मौका

कोरोना ने जिस तरह से अपना रूप और काया फिर से बिस्तर कर लिया वैसे वक्त में कई लोगों की रोजगार चली गई. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना की वजह से नई भर्तियां शूरु होगी. हालांकि ये भर्तियां अस्थाई तौर पर होंगी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से जुड़े बेरोजगार युवाओं के लिए बहूत बड़ी खुशखबरी है. इसमें रायपुर स्वास्थ्य विभाग 202 पदों पर भर्ती कर रही है. वेतन 9000 से लेकर 200000 दी जाएगी.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनवरी 18 से भर्ती की प्रक्रिया शूरु हो जायेगी. यहां लोग सीधे इंटरव्यू में जाकर अपना आवेदन देकर अपना जॉब के लिए बातचीत कर सकते हैं. रोज 11.00 से 1.00 बजे तक इन भर्ती की इंटरव्यू लिए जायेंगे.

किन किन पदों पर होगी भर्ती

डाक्टर, मेडीकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, हॉस्पिटल मैनेजर, स्टोर इंचार्ज कम फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, हाउस कीपिंग सुपरवाइजर, ऑक्सीजन टेक्नीशियन, लेब टेक्नीशियन, टेलीफोन ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड जैसे पदों शामिल हैं.

10वीं पास से लेकर एमबीबीएस और एमडी(MBBS, MD) में शिक्षा हासिल करने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं. उनकी उम्र 18 से 64 साल रखी गई है.

दस्तावेज़ और संपर्क जानकारी

इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के घड़ी चौक स्थित दफ्तर जाकर संपर्क करें.

इंटेरिव्यू के लिए अपने बयोडाटा समेत अपने सर्टिफिकेट साथ लेना जरूरी है.

अधिक जानकारी के लिए 877094100 और 8319030816 नंबर पर संपर्क करें.




अन्य सम्बंधित खबरें