news-details

कोमाखान : दो व्यक्ति से 60 पाऊच जेब्रा छाप महुआ शराब जप्त.

कोमाखान पुलिस को 17 जनवरी 2022 को छेर छेरा त्यौहार के मद्दे नजर पेट्रोलिंग हेतु पुलिस स्टाफ ग्राम टेमरी की ओर रवाना हुआ था कि आरोपी पीला लाल पटेल, पुनित राम पटेल ग्राम कुसमी के संयुक्त कब्जे से एक प्लास्टिक के बोरी के अंदर 60 पाऊच जेब्रा छाप देशी महुआ शराब प्रत्येक पाऊच में 200 एम.एल. भरी हुई कुल जुमला शराब 12000 एम.एल. कीमती 3000/- रूपये को मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GS 2407 में परिवहन करते मिलने पर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

इसी तरह खल्लारी पुलिस को 17 जनवरी 2022 को ग्राम मोहंदी में एक व्यक्ति अपने घर के सामने झोपडीनुमा चखना दुकान में लोगों को अवैध रूप से शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला. आरोपी भुनेश्वर गायकवाड पिता विजय लाल गायकवाड उम्र 50 वर्ष साकिन मोहदी थाना खल्लारी जिला महासमुंद के कब्जे से दो देशी प्लेन शराब पौवा शीशी में 50-50 MLशराब भरी हुई कीमती 60/- रूपये एवं 2 नग डिस्पोजल गिलास जप्त किया गया. आरोपी का कृत्य अपराध धारा 36 (C) आबकारी एक्ट होना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

इसी तरह तेन्दुकोना पुलिस को 17 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम डोकरपाली में धनेश्वर कोसरिया अपने घर के सामने आम जगह पर लोगों को अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला. आरोपी धनेश्वर कोसरिया पिता गाड़ाराय कोसरिया उम्र 35 साल साकिन डोकरपाली थाना तेन्दुकोना जिला महासमुन्द (छ.ग.) के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक की झिल्ली में भरी हुई करीबन 180ML महुआ शराब किमती 50/- रूपये एवं दो नग प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास मिला.

आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 36 (C) आबकारी एक्ट होना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

 





अन्य सम्बंधित खबरें