news-details

फिल्म वर्कर्स बॉडी ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर 'मैंने गांधी को क्यों मारा' फिल्म पर बैन लगाने कि अपील की

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 'व्हाई आई किल्ड गांधी' (why I killed Gandhi) फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा है कि यह नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करती है. पत्र में लिखा है, "गोडसे एक इंच भी सम्मान के लायक नहीं है... अगर यह फिल्म रिलीज होती है तो 30 जनवरी 1948 को हुए जघन्य अपराध के प्रदर्शन से पूरा देश स्तब्ध और तबाह हो जाएगा." असल में देखा जाए तो राष्ट्रीय पिता की हत्या करने वाला इंसान कभी प्रशंसा के लायक नही है.

अगर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे के चरित्र को फिल्माया जाए वो भी उसकी तारीफ करते हुए तो लोगों की दिल को चोट लगना आम बात है और इस खबर से पूरा दुनिया हैरान हो सकती है.




अन्य सम्बंधित खबरें