news-details

बिलासपुर: एकादशी पर किया वृक्षारोपण, संरक्षण का भी लिया संकल्प

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला के सकरी तहसील अंतर्गत स्थित घुटकू ग्राम के ह्रदय स्थल पर जहा राधे गोविन्द सेवा संस्थान के द्वारा राधा कृष्णा मंदिर के उद्यान में वृक्षारोपण किया गया l देश-प्रदेश में पेड़ों के लगातार हो रहे दोहन के चलते आ रही ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिये संस्थान पर्यावरण प्रदूषण निवारण हेतु एक अनूठी पहल करते हुए इस एकादशी वृक्षारोपण का बीड़ा उठाते हुए उसके संरक्षण का संकल्प लिया है l

आज के युग विज्ञान का युग है विज्ञान ने जल थल नभ में विजय का पताका फहरा रहा है लेकिन इसके दुष्परिणाम से भी सभी विदित है l प्रमुख दुष्परिणाम है "प्रदुषण" इसको कम करने के लिए वृक्षारोपण बहुत ही जरुरी है l इसलिए आज एकादशी के पावन पर्व पर राधे गोविन्द सेवा संस्थान द्वारा वृक्षारोपण कर संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया l इस पुनीत कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य भारत गौरहा, कोमल प्रजापति, ज्ञान प्रजापति, राजकुमार पटेल, गणेश प्रजापति, मुकेश भोई, पप्पू गुप्ता, भोजराज पटेल एवं अन्य भक्त जन उपस्थित रहें l उक्त जानकारी सेवक भोजराज पटेल घुटकू निवासी के द्वारा दी गयी.




अन्य सम्बंधित खबरें