news-details

स्व सहायता समूह की महिलाओं के चहरे में दिखी खुशी

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने केशरपाल में महिला कारीगरों के लिए वर्क शेड लागत 5 लाख और तुरपुरा में सांस्कृतिक भवन लागत 5 लाख का भूमिपूजन किया विधायक ने बताया कि केशरपाल कलस्टर में 437 महिला समूह है और समूह की महिलाओं ने मुझे कलस्टर भवन की मांग की थी जिसे उनकी समस्या को देखते हुए तत्काल भवन देने का घोषणा किया जिसे आज मैंने भूमिपूजन किया।

‌केसरपाल कलस्टर की दीदी ने बताया कि हमारे पूरे कलस्टर की महिलाओं की तरफ से पहले विधायक जी को धन्यवाद देती हु की आज हमारी मांग पूरा हुआ और आगे भी इसी तरह जो भी जरूरत हो उसे हम विधायक को अवगत कराएंगे इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस अचल बाजपाई,जनपद सदस्य सावित्री कश्यप,सरपंच रामदेव,रुपनाथ यादव,लछिन,शिवनाथ बघेल,अन्य ग्रामीण व स्व सहायता समूह महिला उपस्थित थे




अन्य सम्बंधित खबरें