news-details

छत्तीसगढ़: ग्राम पंचायतों में महिला समन्वयक व सहायक की भर्ती के नाम पर लिए जा रहे थे आवेदन, कार्यालय हुआ सील

बेबी फूड प्रोजेक्ट के लिए साईं ट्रस्ट उड़ीसा संस्था की ओर से गांव-गांव मे कुपोषित बच्चों के सर्वे के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला समन्वयक व सहायक महिला समन्वयक की भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे थे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत ने इसे गंभीरता से लिया और मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (आईएएस) अमित कुमार को जांच के निर्देश दिए। निर्देश के परिपालन में अमित कुमार ने राजस्व अधिकारियों की टीम लेकर साईं ट्रस्ट उड़ीसा संस्था द्वारा मुंगेली में संचालित कार्यालय में दबिश दी और विधिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कार्यालय को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक सील कर दिया।

मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (आईएएस) अमित कुमार ने बताया कि साईं ट्रस्ट उड़ीसा की संस्था द्वारा जिले में पंचायत स्तर पर दो कर्मचारियों की नियुक्ति संबंधी विज्ञापन जारी कर प्रत्येक पंचायत में दो महिला कर्मचारी की नियुक्ति हेतु 1500 रूपए लिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इस संबंध में जिला मुंगेली में स्थित साईं ट्रस्ट उड़ीसा के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 150 से 200 महिला साईं ट्रस्ट कार्यालय के पास मौजूद थीं एवं कार्यालय में 04 कर्मचारी कार्यरत थे। कार्यालय के इन सभी 04 कर्मचारियों से पूछताछ की गई, जिस पर उनके द्वारा संस्था के संचालन के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से किसी भी प्रकार की अनुमति संबंधी जानकारी प्रदान नहीं की गई और न ही उनके द्वारा किसी भी प्रकार की विधिक दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। जिसके फलस्वरूप वैधानिक कार्यवाही हेतु साईं ट्रस्ट उड़ीसा द्वारा मुंगेली में संचालित कार्यालय को सील कर दिया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें