दबंग उप सरपंच ने शासकीय भूमि पर किया बेजा कब्ज़ा
वहीं पर स्कुल है इस
भूमि पर कोई भी समुदायिक कार्यक्रम किया जाता है जैसे यज्ञ एवं समाजीक बैठक गांव
के निस्तारित भूमि है चौक चरागाह है
जिसमें पंचायत द्वारा गोठान चरागाह के नाम पर उस भूमि को प्रस्ताव किया गया है जो
कि रमेश यादव के द्वारा उस भूमि में ना
बना कर के दूसरे जगह बनाया गया जिसमें अपने स्वार्थ साध रहा है गोठान चरागाह भी अधुरा है ग्रामीण जन दबंग उपसरपंच
रमेश यादव से परेशान हैं अब ग्रामीण शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं और कह रहे
हैं कि उपसरपंच रमेश यादव ने शासकीय भूमि में कब्जा किया है और रात्रि में घर मकान
बनाया है उसे तत्काल हटाया जाएं अब वही देखना रह गया कि शासन-प्रशासन उनके ऊपर कोई
कार्यवाही करती है या नहीं तो ग्रामीण
उग्र आंदोलन की तैयारी में है
वहीं सन्ना तहसीलदार
सुनील कुमार गुप्ता से सम्पर्क के माध्यम
से बात हुई तो उन्होंने कहा मुझे जानकारी
मिला है अभी कलेक्टर कार्य क्रम पड्रापाठ
में हुं उसके बाद शाम तक पहुंच कर बेजा कब्जा को चिन्हित कर आगे कि कार्यवाही कि
जायेगा इस तरह का आश्वासन दिए अब देखना यह है कि आगे क्या होता है.