news-details

विधायक चंदन कश्यप के प्रयासों से नारायणपुर विधानसभा को मिली 141करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात, विधायक ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 9 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा में अपने सरकार का चौथी बजट प्रस्तुत किया जिसमे नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप जी के विशेष प्रयास से नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र को 141 करोड़ की विकास कार्यो की स्वीकृति मिली है। विधायक चंदन कश्यप ने इस बजट को प्रदेश के लिए ऐतिहासिक एवं शानदार बताया और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार वक्त करते हुए कहा कि यह बजट पूरे प्रदेश के साथ नारायणपुर विधानसभा की सर्वागीण विकास सुनिश्चित करेगा। इस बजट मे सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है मेरे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 141 करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति देकर नारायणपुर विधानसभा को बहुत सौगात दी है जिसके लिए मा. मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार।

नारायणपुर अन्तर्गत स्वीकृत कार्य निम्नलिखित है

(1) जिला बस्तर के ग्राम पंचायत करन्दोला रानीगुड़ा पारा से बिजली ऑफिस कॉलानी होते एनएच30 मार्ग का पुल-पुलियों सहित निर्माण कार्य लंबाई 1.50 कि.मी. लागत 2 करोड़
(2) जिला बस्तर के पाथरी से सुधापाल मार्ग का पुल-पुलियों सहित निर्माण कार्य लंबाई 2.50 कि.मी. लागत 3 करोड़
(3) जिला बस्तर के एन.एच. सम्राट ढाबा मुंजला से देवड़ा बाजार स्थल चौक तक मार्ग का पुल-पुलियों सहित निर्माण कार्य लंबाई 3.00 कि.मी. लागत 3 करोड़
(4) जिला बस्तर के मुण्डागांव से बोरगुड़ा मार्ग का पुल-पुलियों सहित निर्माण कार्य लंबाई 250 कि.मी. लागत 2.50 करोड़
(4) जिला बस्तर के सोनारपाल मा.शा. से चपका तक मार्ग का पुल-पुलियों सहित निर्माण कार्य लंबाई 3.00 कि.मी. लागत 3 करोड़
(5) जिला बस्तर के छुरावण्ड से कमेला तक मार्ग का पुल-पुलियों सहित निर्माण कार्य लंबाई 1.00 कि.मी. लागत 95 लाख
(6) जिला बस्तर के खण्डसरा से सोरगाव रोड तक मार्ग का पुल-पुलियों सहित निर्माण कार्य लंबाई 3.50 कि.मी. लागत 3 करोड़
(7) जिला बस्तर के गुनपुर जाटनपाल-गुडीगुड़ा पारा मार्ग का पुल-पुलियों सहित निर्माण कार्य लंबाई 280 कि.मी. लागत 3 करोड़
(8) जिला बस्तर के कोसारटेडा जलाशय में निर्माण कार्य लागत 3 करोड़
(9) जिला बस्तर के कोसारटेडा मध्यम सिंचाई परियोजना के अंतर्गत एक नग एक्वेडक्ट एवं दोनो तरफ नहरों का विस्तार के साथ नहर का रिमॉडलिंग कार्य लागत 11 करोड़
(10) जिला बस्तर के कोसारटेडा मध्यम सिंचाई परियोजना के मुख्य बांध का रिसेक्सनींग कार्य एवं टर्फगिं कार्य, पिचिंग सुधार एवं उन्नयन कार्य लागत 12 करोड़
(11) जिला बस्तर के विश्रामपुरी से कोसारटेडा मध्यम सिंचाई परियोजना के मुख्य बांध सालेमेटा तक पहुंच मार्ग का जिर्णोद्धार कार्य लागत 3 करोड़
(12) जिला बस्तर के ग्राम सोरगांव में गोखारनाला में व्यपवर्तन कार्य लागत 1 करोड़
(13) जिला बस्तर के गुनपुर के समीप नारंगी नदी पर दांया ओर तटरक्षण कार्य लागत 3 करोड़
(14) जिला बस्तर के नारंगी नदी पर अमलीगुड़ा एनीकट एवं मुण्डागांव का तटरक्षण कार्य 2.52 करोड़
(15) जिला बस्तर के सोनारपाल के समीप मरकण्डी नदी पर दोनों ओर तटरक्षण कार्य बस्तर लागत 6.50 करोड़

(16) जिला बस्तर के ग्राम कुम्हली के बाये तट पर तटरक्षण कार्य लागत 5.50 करोड़
(17) जिला बस्तर के बनियागांव उदवहन सिंचाई योजना का मरम्मत, नहर मरम्मत एवं सी.सी. लाईनिंग कार्य लागत 4 करोड़
(18) जिला बस्तर के अलनार पुजारी पारा स्टॉपडेम सह पुलिया निर्माण कार्य लागत 2 करोड़
(19) जिला बस्तर के बनियागांव स्टॉप डेम कम कॉजवे मारकण्डी नदी पर निर्माण लागत 4.50 करोड़
(20) जिला बस्तर के सिवनी में एनीकट सह रपटा निर्माण लागत 4.50 करोड़
(21) जिला बस्तर के तुरपुरा-2 के पडईगुड़ा में एनीकट निर्माण लागत 4. करोड़
(22) नारायणपुर जिले में आदिवासी विद्यार्थियों के मल्लखंभ कौशल को निखारने के लिए मल्लखंभ अकादमी की स्थापना लागत 2.82 करोड़
(23)नारायणपुर नारायणपुर जिले के उप जेल नारायणपुर के अंदर सी.सी. रोड निर्माण कार्य लागत 29.98 लाख
(24) नारायणपुर जिले के उप जेल नारायणपुर में शासकीय आवास गृह के सामने सी.सी. रोड निर्माण कार्य लागत 49.95 लाख
(25) नारायणपुर नारायणपुर जिले के उप जेल नारायणपुर में 1 नग बंदी बैरक्स एवं बंदी शौचालय निर्माण लागत 60 लाख
(26) नारायणपुर जिले के उप जेल नारायणपुर के मुख्य दीवार के सामने बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य लागत 10.32 लाख
(27) नारायणपुर जिले के उप जेल नारायणपुर में 02 नग वॉच टावर निर्माण कार्य लागत 18 लाख
(28) नारायणपुर जिले के उप जेल नारायणपुर में अधिकारी / कर्मचारी आवासगृह के छत, मरम्मत, वॉटर प्रुफिंग तथा शेड निर्माण कार्य लागत 6.14 लाख
(29)नारायणपुर जिले के रामकृष्ण मिशन आश्रम के सहयोगी संस्था "विश्वास" द्वारा अबूझमाड़ ओरछा में संचालित पूर्व मा. आवासीय विद्यालय का हाई स्कूल में उन्नयन लागत 143.41 लाख
(30) नारायणपुर जिले के रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा संचालित 05 आवासीय विद्यालयों कुतुल, कच्चापाल, ईरकमट्ठी, कुन्दला एवं आकाबेड़ा में कर्मचारी आवास एवं अहाता निर्माण कार्य लागत 694.82 लाख
(31) जिला नारायणपुर के बेनूर जलाशय एवं नहर सुदृढ़ीकरण एवं लाईनिंग के लागत 2.20 करोड़
(32) जिला नारायणपुर के केवरामुण्डा जलाशय के शीर्ष एवं नहर का सुदृढ़ीकरण एवं लाईनिंग कार्य लागत 2 करोड़
(33)जिला नारायणपुर के कोथेनपटना व्यपवर्तन के शीर्ष एवं नहर का सुदृढ़ीकरण एवं लाईनिंग कार्य लागत 1.50 करोड़
(34) जिला नारायणपुर के गढ़बेंगाल व्यपवर्तन के शीर्ष एवं नहर का जीर्णोद्धार कार्य लागत 3.50 करोड़
(35) जिला नारायणपुर के हेटलानार लघु सिंचाई तालाब में निर्माण कार्य लागत 5.50 करोड़
(36) जिला नारायणपुर के गुदाड़ी लघु सिंचाई तालाब में निर्माण कार्य लागत 4 करोड़
(37) जिला नारायणपुर के ब्रेहबेड़ा मे तटरक्षण कार्य लागत 3.50 करोड़
(38) जिला नारायणपुर के गढ़बेंगाल मे तटरक्षण कार्य के लागत 3.50 करोड़
(39) जिला नारायणपुर के ब्रेहबेड़ा उद्वहन सिंचाई योजना के मोटर पंप, पैनल, केबल एवं वॉल्व व अन्य मरम्मत कार्य लागत 30 लाख
(40) जिला नारायणपुर के कन्हारगांव डॉयवर्सन निर्माण कार्य लागत 3.50 करोड़
(41)जिला नारायणपुर के सुलेंगा व्यपवर्तन योजना निर्माण कार्य लागत 4.50 करोड़
(42) जिला नारायणपुर के बागडोंगर माईनर टैंक निर्माण कार्य लागत 6.50 करोड़
(43)शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में स्नातकोत्तर स्तर पर नवीन विषय / संकाय प्रारंभ करने हेतु प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, प्रयोगशाला तकनीशियन, प्रयोगशाला परिचायक के कुल 12 पदों की स्वीकृति
(44) जिला नारायणपुर टेमरा चौक से गुड़ापारा 1.60 किलो मीटर लागत 197.24 लाख




अन्य सम्बंधित खबरें