news-details

फ्री में ले जा रहे थे मुर्गी, मना करने पर आरोपियों ने व्यापारी को पीटा

मस्तूरी क्षेत्र के भदौरा में रहने वाले रामाधार राठौर व्यवसायी हैं। शुक्रवार को वे गांव में मुर्गी में बेच रहे थे। इसी दौरान पास के गांव किरारी में रहने वाले बाबा ठाकुर और उसके साथियों से जयराम का विवाद हो गया। 

इस पर बाबा और उसके साथियों ने जयराम और उसके परिवार वालों की पिटाई कर दी। मारपीट से आहत जयराम को स्वजन अस्पताल लेकर गए। आहत रामाधार ने बताया कि होली पर वे गांव में बेचने के लिए मुर्गी लाए थे।

 किरारी में रहने वाले बंटी ठाकुर अपने साथियों वासू और अन्य के साथा मुर्गी लेने के लिए आया। वह दो मुर्गी लेकर बिना रुपये दिए जा रहा था। इसका विरोध करने पर बंटी और उसके साथियों ने रामाधार से विवाद कर वापस लौट गए। 

इसके बाद वे अपने सा​थियों के साथ वापस भदौरा आए। उन्होंने रामाधार से मारपीट की। बीच—बचाव करने आए शिवनाथ और उसके भाईयों की भी पिटाई कर दी। आहत रामाधार ने बताया कि मारपीट के दौरान बंटी और उसके साथियों के साथ किरारी में रहने वाला बाबा ठाकुर भी मौजूद था। रामाधार ने आरोप लगाया कि बाबा के खिलाफ मस्तूरी थाने में कई मामले दर्ज है। उसके खिलाफ हत्या का भी आरोप है।




अन्य सम्बंधित खबरें