news-details

मिशन स्कूल में 29 मार्च को लगेगा लर्निंग लाइसेंस शिविर

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार स्कूली छात्रों सहित अन्य लोगों की सुविधा के लिए लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन आगामी 29 मार्च को मिशन स्कूल गौरेला में किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिंहा ने शिविर स्थल पर विभाग के स्टाफ के लिए पर्याप्त टेबल, कुर्सी, इंटरनेट, कम्प्यूटर, विद्युत व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्था करने स्कूल के प्राचार्य से कहा है।

लर्निंग लाइसेंस के लिए मोटर सायकल प्रवर्ग हेतु 205 रूपए और मोटर सायकल सह एल.एम.व्ही प्रवर्ग हेतु 355 रूपए शुल्क निर्धारित है। आवश्यक दस्तावेजों में जन्म प्रमाण पत्र के लिए 5 वीं, 8वीं, 10वीं, या पेन कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य है.

इसी तरह निवास प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता परिचय पत्र, बिजली बिल आदि की छायाप्रति जरूरी है। लर्निंग लाइसेंस हेतु 40 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग के आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करते समय ऑनलाइन चिकित्सा प्रमाण पत्र फार्म 1-ए अपलोड किया जाना होगा, इसके बाद ही लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

दिव्यांग आवेदकों के लिए सिविल सर्जन से जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र या समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र आवेदन करते समय ऑनलाइन अपलोड करना होगा।




अन्य सम्बंधित खबरें