news-details

मुख्यमंत्री ने नारायणपुर विधानसभा को 4.50 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात

भानपुरी। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर प्रवास के दौरान भानपुरी क्षेत्र के विकाश कार्यों की मांग की इस दौरान मुख्यमंत्री ने तत्काल नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भानपुरी ब्लॉक को 4.50 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। नारायणपाल मे सर्वसुविधा युक्त मिनी स्टेडियम 45 लाख. ग्राम कावड़ गांव में मिनी स्टेडियम 45 लाख.ग्राम करन्दोला में सामुदायिक भवन लागत 60 लाख. ग्राम करन्दोला लोक निर्माण विभाग का विश्राम ग्रह लागत 3 करोड़ नवीन कार्यो की क्षेत्र वासियों को सौगात मिली। तत्काल स्वीकृत प्रदान करने से विधायक चंदन कश्यप ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को धयवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंज़ाम, विधायक दंतेवाडा देवती कर्मा, ऊर्जा विकास बोर्ड के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, जगदलपुर महापौर सफीरा साहू उपस्थित थीं।




अन्य सम्बंधित खबरें