news-details

विधायक चंदन कश्यप, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पुरानी पेंशन आभार सम्मेलन में हुए शामिल

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप जगदलपुर के टाउन हॉल में आयोजित पुरानी पेंशन आभार सम्मेलन में शामिल हुए और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करते हुए सभा को संबोधित किया कि मुझे शिक्षकों पर गर्व है की मैं भी एक शिक्षक रहा हूं और बच्चों को पढ़ाया हूं जो आज बड़े-बड़े पोस्ट पर कार्यरत हैं मुझे देखकर खुशी होती है की मेरे पढ़ाई हुए बच्चे इस मुकाम पर पहुंचे और ऐसे ही सभी टीचर बच्चों को पढ़ा कर अच्छे मुकाम तक पहुंचाते हैं इसलिए सभी शिक्षकों का सम्मान करता हूं और मैं सदैव आप लोगों के साथ रहूंगा और हमारे संभाग के सारे विधायक आपको सदैव साथ देंगे और आप लोगों की जो भी समस्या या मांग होगी उसे मुख्यमंत्री जी के पास पहुंचाकर समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे आप लोगों की पुरानी पेंशन की मांग थी

 उसे मुख्यमंत्री जी ने स्वीकृति दे दिए है और हमारी भी मंशा यह है कि जो भी शिक्षक उस केटेगरी में नहीं आ रहे हैं उसे भी मिले इसलिए मैं चाहता हूं कि आप सभी शिक्षको को माननीय मुख्यमंत्री जी नियुक्ति तिथि से पेंशन स्वीकृति की दे दे। तो सभी गुरुजनों को लाभ होगा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एक किसान पुत्र है इसलिए सभी कर्मचारियों के दुख को भली-भांति जानते हैं इसलिए मुझे आशा है कि आप लोगों की मंशा के अनुसार हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आपकी मांग को पूरी कर देंगे।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंज़ाम, ऊर्जा विकास बोर्ड के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, जगदलपुर महापौर श्रीमती सफीरा साहू उपस्थित थीं।




अन्य सम्बंधित खबरें