news-details

400 साल गुरुतेग बहादर सिंघ जी को समर्पित संदेश यात्रा का स्वागत करेगा सिख समाज पिथौरा

सिख पंथ के नौवें गुरु श्री गुरुतेग बहादर 400 साल प्रकाश पर्व को समर्पित ऐतिहासिक संदेश यात्रा 17 अप्रेल दिन रविवार को दोपहर 3 बजे पिथौरा पहुँचेगी थाना चौक से लेकर पुष्प वाटिका तक नगर में पंज प्यारो की अगुवाई में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उस दिन सिख समाज संगत का परिवेश विशेष सफेद कुर्ता पजामा केशरी पगड़ी रखा गया है, यात्रा का उद्देश्य गुरु तेग बहादर महाराज जी के जीवनी व उनके शस्त्र उनकी तलवार उनके वस्त्र जिनको हमने अपने जीवन में नहीं देखा सिर्फ सुना था उनका सिख समाज सहित समूचा नगर दर्शन लाभ लेगा।

वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे छोटा स्वरूप 1 इंच श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का जो सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से देखा और सुना जाता था उक्त पावन श्री गुरु ग्रंथ साहिब भी यात्रा में शामिल है जिनका दर्शन सभी संगत कर सकेंगे।

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पिथौरा द्वारा उक्त ऐतिहासिक यात्रा का भव्य स्वागत की तैयारी में जुटी है नगर के विभिन्न स्थानों पर निशान साहिब सजाया जाएगा, जगह जगह स्वागत द्वार बनाये गए है । शोभायात्रा का नगर में जगह जगह स्वागत किया जाएगा गुरु सिंघ सभा पिथौरा ने सभी समाज के लोगो को गुरु तेगबहादर यात्रा संदेश यात्रा में शामिल होने की अपील की है।




अन्य सम्बंधित खबरें