news-details

नहर में डूबने से 4 छात्राओं की मौत, आश्रम में रहकर करती थी अध्ययन

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नहर में डूबने से 4 छात्राओं की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र के कोठी में एक आश्रम है जिसमें रहकर बालिका अध्ययन करती है. इन्हीं में से 11 छात्राएं बुधवार की सुबह ओंकारेश्वर बांध की नहर में नहाने गई थी.

इसी दौरान दो छात्राएं गहरे पानी में चली गई, उन्हें बचाने के लिए दो छात्राएं आगे आई और वह भी पानी में डूब गई. चारों की मौत हेा गई है. पुलिस के मुताबिक चारों छात्राओं के शव बरामद कर लिए गए हैं. हादसे का शिकार बनी छात्राओं की आयु 11 से 12 वर्ष के बीच है. ये बड़वानी और खरगोन की रहने वाली हैं.

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 7 बजे 11 बच्चियां आश्रम के पीछे नर्मदा नहर में नहाने के लिए निकलीं. 5 लौटकर आश्रम चली गईं. 6 में से एक का पैर फिसला तो वह नहर में गिर पड़ी, जिसे बचाने बाकी की पांचों सहेलियों ने छलांग लगा दी. इन 5 बच्चियों में से 2 तो किनारे पर सुरक्षित लौट आईं, लेकिन 3 बच्चियां और जिस बच्ची का पैर फिसला वो नहीं लौटीं. इन चारों के शव निकाले गए.




अन्य सम्बंधित खबरें