news-details

विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप ने किया साइकिल वितरण

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सोरगाव,सालेमेटा में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9वीं की छात्राओं साइकिल वितरण किया गया। विधायक जी ने कहा कि स्कूल जाती छात्राओं की टोली यही बताती है कि उनके स्वाभिमान का सफर शुरू हो चुका है। अब उनकी पढ़ाई के बीच कोई बाधा नहीं रही। घर से स्कूल की अधिक दूरी भी अब उनका रास्ता नहीं रोक सकती। ये सब हो सका छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना की वजह से। ये योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वरदान साबित हो रही है। खासकर दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी बालिकाएं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरना तो चाहती थीं लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय कि अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी। उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने इस योजना ने संबल प्रदान किया।

पहले दूरदराज के इलाकों से स्कूल में पढ़ाई करने आने वाली छात्राओं को अपने घर से घंटों पहले निकलना पड़ता था। साथ ही स्कूल की छुट्टी होने पर वे देरी से घर पहुंचती थी। उनका आधा समय इसी में निकल जाता था।सरस्वती योजना से साइकिल मिलने के बाद न केवल छात्राओं के समय की बचत हुई है बल्कि उनमें शिक्षा के प्रति ललक भी बढ़ी है। कुछ समय पहले गरीबी और शैक्षिक संस्थानों की दूरी अधिक होने की वजह से लड़कियों को स्कूल छोड़ना पड़ता था। लड़कियों के स्कूल छोड़ने की दर कम करने राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना शुरू की इस कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कोग्रस कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र जैन, फरसुराम बघेल,श्याम दीवान,गोपी राम बघेल, पितम पटेल,अमीर बघेल,पवन बघेल,अनिल बघेल,हरचंद दीवान,प्रकाश दीवान, सोमन कश्यप,हरिराम,दुकारू कश्यप,सोसल मीडिया विधायक प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी,विक्की कश्यप,फगनू कश्यप,स्कूल स्टाफ,अन्य ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें