news-details

पिथौरा : लकड़बग्घे के हमले से 10 घायलों में से 9 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दी गई छुट्टी

पिथौरा- पिथौरा वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 210 अंतर्गत ग्राम छिंदौली व बेलडीही गिरना गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान 10 लोगों के ऊपर हिंसक हुए लकड़बग्घे ने हमला ने कर घायल .
कर दिया, इस दौरान 10 घायलों में से 9 घायलों को प्राथमिक उपचार के दौरान छुट्टी दे दी गई एक घायल को वनविभाग द्वारा रायपुर रेफर हुआ जहाँ उसकी स्थित बेहतर बताई जा रही है.

विदित हो कि किसी वन्य प्राणी के हमले से एक साथ इतने अधिक संख्या में लोगों के घायल होने का यह पहला मामला हुआ है जहां वनोपज संग्रहण के लिए गए कुल 7 लोगो मे महिला एवं पुरुषों को तेंदूपत्ता संग्रहण करने के दौरान दो अलग-अलग ग्रामो के लोगों पर लकड़बग्घे ने हमला कर घायल कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार देर रात बेलडीही गांव में शौच लिए गए 2 लोगों के ऊपर लकड़बग्घे ने हमला कर घायल कर दिया, वही सुबह समीपस्थ ग्राम छिन्दौली में अलसुबह 5:30 बजे तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए लोगों के ऊपर एकसाथ लकड़बग्घे ने सभी लोगो पर हमला कर दिया, किसी तरह सभी वहां से भागने में सफल हो सके जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी 108 के माध्यम से सभी को पिथौरा स्वास्थ सामुदायिक केंद्र लाया गया, लकड़बग्घे के अचानक हमला कर देने से ग्रामीण तेंदूपत्ता वनोपज संग्रहण कर्ताओं सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वही मामले की खबर वन परीक्षेत्र अधिकारी जयकांत गंडेचा को मिलने पर तत्काल दल बल के साथ प्रभावित ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में भर्ती कराया गया जहां नियमानुसार पांच-पांच सौ रुपये की तत्काल सहायता राशि दी गई एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रायपुर रिफर किया गया

घायलों में ग्राम छिन्दौली के किरन ठाकुर(35), कोयल यादव (23), चंदर सिंग बरिहा(55),जानवी ठाकुर (18), जागेश्वरी(65), घांसीरामकेवट (60), घोंदुल ठाकुर(60) ग्राम बेल्डीह के भुनेश्वर (26), हीरालाल बिंझवार (80),मिनिकेतन(18) घायल हुए है

हो सकता है अत्यधिक गर्मी से लकड़बग्घा हिंसक हुआ होगा या फिर जैविक दबाव भी एक कारण हो सकता है सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया व तत्कालिक सहायता राशि दी गयी है।।





अन्य सम्बंधित खबरें