news-details

टमाटर हुआ और भी ज्यादा लाल, बढ़ती कीमतों से लोग हो रहे परेशान

रायपुर। लगातार महंगाई की जूझ रही जनता को कुछ दिनों से सब्जियों के दाम राहत दे रहे थे। महीने पहले तक 60 से 80 रुपये प्रति किलो के भाव से बिकने वाली सब्जियों की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। लेकिन इसी बीच टमाटर और लाल हो गया है, यानी टमाटर की बढ़ती कीमतों से लोग और बेहाल होने लगे है। आलम ये है कि टमाटर मार्केट में 60 से 80 रुपए किलो के बीच बिक रहे है।

किसानों द्वारा बताया जा रहा है कि प्रदेश में जिन-जिन इलाके में बड़ी तादाद में टमाटर की खेती होती है, वहां टमाटर की फसल लगभग खत्म हो चुकी है। पूरा बाजार बैंगलुरु और नासिक समेत कुछ अन्य जगहों से आने वाले टमाटर पर निर्भर कर रहा है। इसका नतीजा ये हुआ कि वहां निर्यात का दबाव बढ़ गया और कीमत में वृद्धि हो गई।

अप्रैल में अच्छी क्वालिटी का टमाटर सब्जी मंडी में 200 रुपए क्रेट में बिक रहा था। एक क्रेट में 25 किलो के हिसाब से टमाटर की कीमत 8 रुपए किलो हुई। अब 1200 से 1500 रुपए क्रेट बिक रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें