news-details

अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, 255 की मौत

अफगानिस्तान में आए भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई है और अब तक 255 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अफगानिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी का कहना है कि देश के पूर्वी पक्तिका प्रांत में आए भूकंप में कम से कम 255 लोग मारे गए हैं.

तालिबान प्रशासन के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मोहम्मद नसीम हक्कानी ने बताया कि भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही पक्तिका प्रांत में हुई है, जहां कम से कम 255 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि नंगरहार और खोस्त के पूर्वी प्रांतों में भी मौतों की सूचना मिली है और अधिकारी बचाव कार्य में जुट गए हैं. 'बख्तर' समाचार एजेंसी ने एक अन्य खबर में बताया कि बचाव कर्मी हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंच रहे हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें