news-details

छत्तीसगढ़ : ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिये 4 अभ्यर्थियों ने दिया फर्जी मार्कशीट, FIR दर्ज

रायगढ में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिये अभ्यर्थियों ने फर्जी मार्कशीट के जरिये नियुक्ति प्राप्त की थी. अधीक्षक डाकघर रायगढ द्वारा थाना सिटी कोतवाली रायगढ में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिये अभ्यार्थी स्वाती कवंर निवासी चिरमिरी द्वारा फर्जी अंकसूची के जरिये नियुक्ति प्राप्त करने के संबंध में आवेदन दिया गया. कोतवाली थाने में उक्त आवेदन पत्र की जांच पर अभ्यार्थी स्वाती कवंर के अलावा 3 अन्य अभ्यार्थीयों द्वारा भी फर्जी सर्टिफिकेट के जरिये नियुक्ति पाये जाने पर चारों अभ्यार्थीयों पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

डाकघर से प्राप्त आवेदन अनुसार अभ्यर्थी स्वाती कवर आत्मज विरेन्द्र कुमार पो खम्हानिया थाना सीपत शाखा डाकपाल चिरमी (चिरमिरी) ऑनलाइन अपलोड अंकसूची के प्राप्तांक के आधार पर चयन हुआ, जिसके दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही हेतु चयनित अभ्यार्थी को अधीक्षक डाकघर रायगढ़ कार्यालय में उपस्थित होने हेतु इंटीमेशन लेटर जारी किया गया.

चयनित अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों (अंकसूची) के भौतिक सत्यापन उपरांत अंकसूची को संबंधित बोर्ड छ.ग. राज्य ओपन स्कूल रायपुर से सत्यापित के लिये पत्राचार किया गया, जिसके जवाब में पंजीयक छ.ग. राज्य ओपन स्कूल रायपुर से प्राप्त पत्रानुसार सत्यापन हेतु भेजी गयी अंकसूची उनके कार्यालय द्वारा जारी नहीं की गयी है. अधीक्षक डाकघर रायगढ़ के पत्र अनुसार ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति 10वीं के आधार पर होती है, अभ्यार्थी द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है.

आवेदन जांच पर आरोपीगण -

स्वाती कवंर पिता बिरेन्द्र कुमार साकिन खमहरिया थाना सीपत जिला बिलासपुर।

भोजराम सिदार पिता राधेलाल सिदार ग्राम साजापाली थाना खरसिया चौकी जोबी रायगढ़।

केश्वर पिता मनहरण सिंह ग्राम बड़पारा करगढी पोड़ी दलहा जांजगीर चांपा।

कृष्ण कुमार पिता शिवलोचन साकिन गौटिया पारा बम्हनपुरी जिला बलौदाबाजार।

इन सभी पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें