news-details

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का मिल रहा लोगो को लाभ, स्थायी प्रतिक्षा सूची में 43,573 हितग्राहियो का नाम दर्ज

आवासहीन एवं बेघर परिवारो को स्वयं के घर की चिंता से मिली मुक्ति

बालोद : शासन की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण गरीब तबके के आवासहीन एवं बेघर परिवारो को पक्का मकान उपलब्ध कराकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ पंहुचाया जा रहा है। हितग्राही कच्चे एवं जर्जर मकानो में होने वाली समस्याओ से दूर अपने स्वयं के पक्के मकानों में खुशहाली के साथ जीवन यापन कर रहे है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 15,250 अतिरिक्त हितग्राही ‘‘आवास प्लस‘‘ में चिन्हांकित है, जिनके नाम योजना के स्थायी प्रतिक्षा सूची में जोड़ा जाकर लाभान्वित किया जाना बाकी है। इस योजना के स्थायी प्रतिक्षा सूची में कुल 43,573 हितग्राहियो का नाम दर्ज है, जिसमें से जिले में कुल 249 भूमिहीन हितग्राहियों को भूमि आबंटित कराया जाकर आज पर्यन्त कुल 31,134 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रदान किया गया है तथा स्वीकृति के विरूद्ध में जिले में कुल 21,381 आवास शतप्रतिशत पूर्ण हैं।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में राज्य कार्यालय को पत्राचार किया जाकर लंबित किश्तों की राशि की मांग की जा रही है। शासन द्वारा अतिशीघ्र राशि उपलब्ध कराये जाने हेतु आश्वस्त कराया गया है। योजना के नोडल खाते में राशि की उपलब्धता पश्चात् निर्मित व निर्माणाधीन आवासों के लंबित किश्तो की राशि का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा ।




अन्य सम्बंधित खबरें