news-details

अजाद हिन्द एक्सप्रेस को बम से उडा़ने का प्रयास नाकाम जप्त हुये डिटोनेटर

रायगढ़ . कल सुबह आजाद हिंद एक्सप्रेस को बम से उडा़ने की कोशिश सुरक्षा बलो के एहतियात के कारण असफल हो गयी. यह घटना हावडा़ से पुणे जा रही ट्रेन में ब्रजराजनगर के पास हुअ जहां आरपी एफ के स्कार्ट दल ने एक बोगी में लवारिश बैग बरामद किया जिसमें सात डिटिनेटर रखे हुये थे. जिनमें से पांच के सेफ्टी पीन खुली हुयी थी और गर्मी जोर के धक्के से कभी फट सकते थे. यदि ऐसा होता तो पुरी ट्रेन के परखचे उड़ जाते इस भयावह हादसे के होने से पहले ही यह खतरनाक विस्फोटक सुरक्षा बलों की नजर में आ गया और उसे ब्रजराजनगर में सुरक्षित उतार कर बिलासपुर बम स्काट को खबर कर दी गयी. जो शाम 4 बजे बिलासपुर से निकला और देर शाम पहुंचा और डिटोनेटरों को अपने कब्जे में लिया तब लोगों ने राहत की सांस ली.

सुरक्षा बलो का कहना था की एक एक डिटोनेटर पांच पांच किलो के थे. यदि पैतीस किलों का यह विस्फोटक फटता तो ट्रेन व यात्रियों की हालत की कल्पना करने से ही लोग सिहर उठें. ट्रेनों में इस प्रकार विस्फोटक व ज्वलनशील सामाग्रियो को लेजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध हैं लेकिन स्टेशनों पर सुरक्षा बलों व्दारा संदिग्ध समानों की जांच में बरती जाने वाली कोताही के कारण लोग इस तरह हजारो लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने में लगे हैं जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं हैं. 

कल हुयी इस घटना को भी सुरक्षा बलों ने दबा दिया थस लेकिन किसी न किसी तरह मिडीया को इसकी भनक लग ही गयी रेल अधिकारियों से अपेक्षा की जाती हैं की वे इस प्रकार की घटना को गंभीरता से लेगे और उच्चस्तरीय जांच मामले की करायी जायेगी




अन्य सम्बंधित खबरें