news-details

छत्तीसगढ़ सरकार के मंशा अनुरूप प्रदेश के बच्चों को मिल रही निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा- चंदन कश्यप

करन्दोला मे विधायक चंदन कश्यप ने किया स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का शुभारंभ

आज नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत बस्तर ब्लॉक के करन्दोला (भानपुरी) मे स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष  चंदन कश्यप ने अपने कर कमलों से शुभारंभ किया। क्षेत्र के ग्रामीणों का लगातार स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का मांग था। जिसके लिए विधायक चंदन कश्यप लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग कर रहे थे ताकि क्षेत्र के बच्चों को निःशुल्क अच्छी अंग्रेजी शिक्षा मिल सके। करन्दोला मे आयोजित भेंट - मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय की घोषणा की थी। जिसका शुभारंभ आज विधायक चंदन कश्यप ने किया।इससे पहले क्षेत्र के बच्चे बस्तर मे जाकर पढ़ाई करते थे जिससे पालकों को बहुत परेशानी होती थी अब करन्दोला (भानपुरी) मे स्वामी आत्मानंद विद्यालय के खुलने से हमारे क्षेत्र के बच्चों को बिना किसी परेशानी के निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा मिलेगी।

विधायक चंदन कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार पूरे प्रदेश मे बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहीं है ताकि प्रदेश का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना हो। प्रदेश मे हिन्दी माध्यम के साथ साथ अंग्रेजी माध्यम का भी निःशुल्क शिक्षा देने के लिए प्रदेश भर मे स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शुरू किया। इससे जो अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम मे पढ़ाने मे सक्षम नहीं थे आज स्वामी आत्मानन्द विद्यालय मे पढ़ा रहे है। आगे उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मे पढ़ाने के लिए हमारे क्षेत्र के बच्चों को बस्तर जाना पड़ता था जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान स्वामी आत्मानंद विद्यालय का घोषणा कर ये साबित कर दिए कि बच्चों के शिक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा। विधायक चंदन कश्यप ने बच्चों और पालकों को बधाई देते हुए स्कूल का फॉर्म भी वितरण किया। और कहा कि इस विद्यालय मे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार तत्पर है किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।पालकों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और विधायक चंदन कश्यप का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्याम दिवान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धर्नुजय नेताम,जिला महामंत्री सोमारु कश्यप,जनपद सदस्य सावित्री यादव,भूषण गुप्ता, करन्दोला सरपंच संतोष बघेल, जीवन सेठिया, द्वारकाधीश दिवान, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अभिषेक वाजपेई, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल ढ़ोई बघेल,सोनसिंह ठाकुर,पुरन, एनएसयूआई प्रदेश संयोजक भुवनेश्वर बघेल, विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी, विक्की कश्यप,लोकेश कश्यप,एसडीएम नंदकुमार चौबे, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, बीईओ अरुण कुमार देवांगन, बीआरसी राजेंद्र सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार चित्रसेन साहू, सुशील तिवारी, प्राचार्य टी. दुर्गम, सुनीता पांडे, लोकेश पांडे संकुल समन्वयक कृष्णा बघेल पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मध्याह्न भोजन नोडल अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी ने किया।




अन्य सम्बंधित खबरें