news-details

संकल्प शिविर के जरिए कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रही कांग्रेस

बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कांग्रेस ने 21 अप्रैल को मरवाही विधानसभा के पेंड्रा में संकल्प शिविर का आयोजन किया. शिविर में प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े दिग्गज नेता शामिल हुए और जोगी के गढ़ में हुंकार भरी. दरअसल, प्रदेश में कांग्रेस पार्टी प्रदेश के हर विधानसभा में संकल्प शिविर के बहाने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रही है.

प्रदेश में शिविरों के माध्यम से कांग्रेस के पदाधिकारी पार्टी के सदस्यों को संकल्प दिला रहे हैं. वहीं मरवाही विधानसभा प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट होने के साथ जोगी का गढ़ भी माना जाता है. इस कारण कांग्रेसियों ने पिछले कई दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारियां करनी शुरू कर दी थी.

इसी क्रम में मरवाही में संकल्प शिविर के बहाने कांग्रेस ने अपनी ताकत लोगों को दिखाई है. मरवाही विधानसभा में कांग्रेस संकल्प शिविर का आयोजन पेंड्रा के कृषि उपज मंडी प्रागण में किया गया, जिसमें पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी. एस. सिंहदेव, पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत, प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव समेत पार्टी के कई बड़े दिग्गज कांग्रेसी शिविर में शामिल हुए.

वहीं राजनीति में जोगी जहां बीजेपी से अपना सीधा मुकाबला बताकर कांग्रेस को मुकाबले में कमजोर बता रही है, तो वहीं कांग्रेसियों का मरवाही प्रेम अब इस बात को जाहिर कर रहा है कि वाकई कांगेसी जोगेरिया से ग्रसित हैं. इसका जिक्र स्थानीय विधायक अमित जोगी कई बार कर चुके हैं.





अन्य सम्बंधित खबरें