news-details

महासमुंद : माता-पिता की डाँट खाकर घर से भागी दो नाबालिग बच्चियों को आरपीएफ ने ट्रेन से किया बरामद

महासमुंद जिले से घर छोड़कर भागी दो नाबालिग युवतियों को अहमदाबाद सुपरफ़ास्ट ट्रेन के जनरल डिब्बे में तलाशी कर दोनों को बरामद किया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ दोनों युवतियां माता-पिता की डांट से परेशान होकर घर छोड़कर भागना चाहती थी. मुखबिर द्वारा दी गयी गुप्त सूचना पर रेसुब गोंदिया की विशेष टीम ने हावड़ा से आने वाली अहमदाबाद सुपरफ़ास्ट ट्रेन में तलाशी कर दोनों नाबालिगों को बरामद कर चाइल्ड लाइन को सूपुर्द कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, 7 जुलाई की सुबह छत्तीसगढ़ स्थित अपना घर छोड़कर हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में बैठकर चुपचाप बिना किसी को बताए भाग रही दो नाबालिग युवतियों को गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल ने गोंदिया रेलवे स्टेशन में ट्रेन से बरामद करके उन्हें गलत हाथों में पड़ने से बचाया. दोनों युवतियों की उम्र लगभग 15 वर्ष है. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता उन्हें दिन रात बहुत डाँटते थे इसलिए उन्होंने घर छोड़ने की योजना बनाई और 7 जुलाई की सुबह बैग में अपना सामान भरकर घर से चुपचाप निकल गई.

नाबालिग युवतियां घर वापस नही जाना चाहती थीं. अंत मे उन्हें समझाया गया और रेलवे द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया में दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए चाइल्ड लाइन गोंदिया (सखी केंद्र) को सुपुर्द कर दिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें